आज से फिर बदलेगा मौसम, नए साल में भयंकर सर्दी

दो दिन बारिश के बाद मध्य प्रदेश में सोमवार की सुबह सर्द हवाओं के साथ, रविवार शाम से खुला मौसम, ठंडी हवाओं ने किया परेशान, मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में आज से फिर मौसम बदलेगा और कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।

IMD ने नए साल में शीतलहर अलर्ट जारी किया है.

 

IMD का नया अलर्ट

मध्यप्रदेश में बारिश अब थम गई है। बादल छंटते ही प्रदेश सर्द हवाओं की चपेट में है, जिससे तापमान लुढ़क कर नीचे आ गया है।

रविवार से भोपाल समेत मध्य प्रदेश के कई जिलों में उत्तरी हवाओं ने चपेट में ले लिया है। ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी-उत्तरी भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी गुजर रहा है। इसके कारण प्रदेश के कई शहरों में बारिश और ओलावृष्टि हुई।

वहीं अब IMD ने नया अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक कल से ठंड बढ़ना शुरू हो जाएगी। नए साल का आगाज सितमगर सर्दी के साथ होगा।

 

नए साल पर मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग का कहना है कि आज से उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर बढ़ता दिखेगा। उधर शहडोल, सागर, जबलपुर, रीवा और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है।

वहीं नए साल 2025 की शुरुआत प्रदेश में शीतलहर लोगों को परेशान करेगी। जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर और कोल्ड डे (Cold Day) का असर देखा जा सकता है।

 

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

IMD ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना, सीधी, मऊगंज, रीवा और सिंगरौली शामिल हैं।

मौसम विभाग ने इन 32 जिलों में हल्के से लेकर मध्यम कोहरे का अलर्ट जारी किया है।

इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु अब 06 जनवरी तक कर सकते है आवेदन