इसकी विशेषताएँ और सब्सिडी की जानकारी
आज के समय में फसल कटाई के दौरान किसानों को मजदूरों की कमी से जूझना पड़ रहा है, जिससे कटाई में देरी सहित फसल की लागत भी बढ़ रही है।
जिसके चलते फसल कटाई में कृषि मशीनों का उपयोग बढ़ा है। इसमें सबसे अधिक किसान हार्वेस्टर से गेहूँ एवं धान जैसी फसलों को कटवाना ज्यादा पसंद करते हैं।
लेकिन हार्वेस्टर की संख्या कम होने से किसानों को समय पर वह भी नहीं मिलता है। ऐसे में किसान फसलों की कटाई के लिए रीपर कृषि यंत्र का प्रयोग कर सकते हैं।
बाजार में कई तरह के रीपर कृषि यंत्र उपलब्ध हैं। जिसमें स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर, ट्रैक्टर चलित वर्टिकल कन्वेयर रीपर, स्वचालित रीपर प्रमुख है। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार रीपर कृषि यंत्र खरीद कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें सरकार द्वारा किसानों को रीपर यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी भी दी जाती है।
आइए आज जानते हैं स्वचलित वर्टिकल कन्वेयर रीपर कृषि यंत्र कैसा होता है और उसकी बनावट एवं विशेषताएँ क्या है।
स्वचलित वर्टिकल कन्वेयर रीपर कृषि यंत्र
यह एक इंजन चालित मशीन है जिसमें किसानों को फसल काटने के लिए यंत्र के साथ पीछे चलना होता है। जो अनाज जैसे गेहूँ, धान और तिलहन फसलों की कटाई के लिए उपयुक्त है।
इस मशीन में इंजन, पॉवर ट्रांसमिशन बॉक्स, कटर बार, फसल पंक्ति डिवाइडर सहित कन्वेयर बेल्ट, स्टार व्हील, ऑपरेटिंग कंट्रोल और एक मजबूत फ्रेम लगी होती है।
इसमें बेल्ट पुली के द्वारा इंजन पॉवर कटर बार और कन्वेयर बेल्ट को प्रेषित की जाती है।
यह मशीन फसल को काट कर उसे खड़ी अवस्था में दूसरी तरफ को ले जाकर ज़मीन पर सामान रूप से गिराती जाती है। इसलिए फसल को व्यक्ति द्वारा आसानी से इकट्ठा कर उसके गट्ठे बनाये जाते हैं।
मशीन द्वारा काटी गई फसल का वहन खड़ी दिशा में होने के कारण फसल के बिखेरने से होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है।
साथ ही किसान के पास यह यंत्र उपलब्ध होने से अन्य व्यक्तियों पर निर्भरता कम होती है, किसान स्वयं ही इस यंत्र की मदद से अपनी फसल कम समय में काट सकते हैं।
सेल्फ प्रोपेल्ड वर्टिकल कन्वेयर रीपर कृषि यंत्र की बनाबट
इस यंत्र की लंबाई 2570 मिमी, चौड़ाई 1850 मिमी और ऊँचाई 1250 मिमी तक होती है। वहीं इसके वजन की बात की जाए तो 85 किलोग्राम से 145 किलोग्राम तक हो सकती है।
वहीं फसल पंक्ति डिवाइडर की संख्या 4 से 6 होती है। इसमें दांतेदार V आकार के ब्लेडों के साथ कटरबार लगी होती है।
यह मशीन डीजल इंजन की मदद से चलती है। इस मशीन से 0.20 से 0.40 हेक्टेयर प्रति घंटे फसल की कटाई की जा सकती है।
स्वचलित वर्टिकल कन्वेयर रीपर कृषि यंत्र पर अनुदान (Subsidy)
केंद्र सरकार द्वारा देशभर में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना (SMAM) चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत किसानों को स्वचलित वर्टिकल कन्वेयर रीपर पर अनुदान दिया जाता है।
योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को कृषि यंत्र की कीमत पर 50 प्रतिशत एवं अन्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है।
वहीं कुछ राज्य सरकारों के द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत 40 से 80 प्रतिशत तक की भी सब्सिडी दिये जाने का भी प्रावधान है।
स्वचलित वर्टिकल कन्वेयर रीपर कृषि यंत्र की कीमत
बाजार में कई कंपनियों के स्वचलित वर्टिकल कन्वेयर रीपर कृषि यंत्र उपलब्ध है। जिनकी कीमत 80 हजार से 1,30,000 रुपये तक होती है।
किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार अपने नजदीकी डीलर या निर्माता से मोल भाव कर यह यंत्र खरीद सकते हैं।
वहीं किसान यदि सरकारी योजना के तहत यह यंत्र खरीदना चाहते हैं तो वे किसान अपने ब्लॉक या जिले के कृषि विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं।
जिसके बाद यदि किसान का चयन यंत्र खरीदने के लिए हो जाता है तब किसान स्वचलित वर्टिकल कन्वेयर रीपर कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए पात्र होंगे।
कन्वेयर रीपर किफायती दामो पर खरीदने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें