हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

36 साल पहले क्या थी एक किलो गेहूं की कीमत?

1987 का ये बिल देखकर हिल जाएगा दिमाग

 

36 साल पहले अनाज की कीमत वाले बिल को देख लोग हैरान है. बिल को संभालकर रखने वाले बुजुर्ग की भी कर रहे सराहना.

 

आज के समय में दिन प्रतिदिन बढ़ती गेहूं की कीमतों के बीच भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कस्वां ने वर्ष 1987 के एक बिल की एक तस्वीर साझा की है.

 

इसमें गेहूं की कीमत 1.6 रुपये प्रति किलोग्राम है.

इस कीमत के साथ ​सोशल मीडिया पर वायरल किए गए बिल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

IFS अधिकारी ने अपने दादा का “J फॉर्म” साझा किया, जो भारतीय खाद्य निगम को बेची गई उपज का बिल दिखाता है.

J फॉर्म अनाज मंडी में किसान की कृषि उपज की बिक्री रसीद है.

 

उन्होंने बिल ट्वीट करते हुए बताया कि 1987 में मेरे दादाजी ने भारतीय खाद्य निगम को गेहूं की फसल बची थी.

उसी का यह बिल है. जब गेहूं 1.6 रुपये प्रति किलो हुआ करता था. एक फॉलो-अप ट्वीट में, उन्होंने साझा किया कि उनके दादाजी को सभी रिकॉर्ड बरकरार रखने की आदत थी.

उन्होंने बताया कि आज भी हमारे पास में दादा जी के वो दस्तावेज मौजूद हैं, जिनमें फसल बेचने का ब्योरा शामिल है.

40 वर्षों में बची गई फसलों के सभी दस्तावेजों को दादी बहुत ही संभालकर रखा. इन्हें कोई पर देख और पढ़ सकता है.

 

ट्विट की गई रशीद

यह भी पढ़े : खाते में आएगी सम्मान निधि की 13वीं किस्त

 

यह भी पढ़े : 13 वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट, जल्द आ सकते है पैसे

 

शेयर करें