एमपी की इस मंडी में गेहूं बिके 5825 रूपए प्रति क्विंटल, देखिए विडियो

आज गुना मंडी में गेहू के भावो ने तोड़े रिकॉर्ड जहा गेहू के भाव रेगुलर सभी मंडियों में २५०० से ३००० पति क्विंटल तक देखने को मिल रहे है।

वही गुना मंडी में एक ट्राली के नीलामी वाला वीडियो सामने आया जिसमे गेहू की बोली ५८२५ रूपए पति क्विंटल तक लगी जो की एक नया रिकॉर्ड है।

आप भी निचे दिए वीडियो को जरूर देखे और साथ ही हमे आपको आज के सभी मुख्य मंडियों के गेहू के भाव भी है।

 

गेहूं के भाव ने रचा इतिहास

https://www.instagram.com/reel/C5UjZ5oPZZD/?igsh=MXEyd3d0Z3ZieWJveQ==

Wheat Mandi Bhav Today : हाल ही में किसानों ने अपने गेहूं की उपज को खेतों से बाहर निकाला है।

इसके चलते लगातार देशभर की सभी मशहूर मंडियों में गेहूं की बंपर आवक देखने को मिल रही है।

रोजाना गेहूं की आवक में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

गेहूं की आवक में बढ़ोतरी के साथ-साथ सभी मशहूर मंडियों में गेहूं की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है वहीं कुछ मंडियों में गेहूं की अधिक आवक होने की वजह से भाव में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि कृषि उपज मंडी गुना में आज गेहूं की कीमतों में तूफानी उछाल देखने को मिला है इसी के साथ-साथ गेहूं की कीमतों ने इतिहास रच दिया है।

गुना मंडी में आज गेहूं के भाव 5825 रूपए प्रति क्विंटल तक देखने को मिले हैं।

 

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के गेहू के भाव

इंदौर – 2390 से 3170

नीमच – 1900 से 3091

देवास – 1790 से 2971

उज्जैन – 1100 से 3104

मंदसौर – 2100 से 2930

बेतुल – 2000 से 2500

हरदा – 2130 से 2549

धामनोद – 2010 से 2701

रतलाम – 2306 से 3999 

आष्टा – 3001 से 4655

धार – 1900 से 2952

खरगोन – 2150 से 2750

टिमरनी – 1802 से 2535

राजगढ़ –  2276 से 2991

खंडवा – 1700 से 2549

छिंदवाडा – 2000 से 2640

बडनगर – 2140 से 3021

बदनावर – 2020 से 3000

शाजापुर – 2055 से 3030

करही – 2265 से 2485

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment