हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इस पेड़ की खेती से जिंदगीभर कर सकेंगे कमाई

दवाओं में भी उपयोग होता है इसका फल

 

आंवले की खेती के लिए अच्छी जलनिकासी वाली भूमि उपयुक्त है. इसे हर तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है.

भूमि का ph मान 6- 8 के बीच होना चाहिए.

इसका पौधा  0-45 डिग्री तक का तापमान सह सकता है. सामान्य ठंड में पौधे अच्छा विकास करते हैं.

 

पारंपरिक फसलों की खेती में लगातार घटते मुनाफे के चलते किसान काफी निराश हैं.

ऐसे में उन्हें ऐसी फसलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें कम मेहनत और लागत में किसानों को ज्यादा मुनाफा हासिल हो सके.

किसानों के बीच इस दौरान आंवले की खेती काफी लोकप्रिय हो रही है.

एक बार इसके पेड़ को लगाने के बाद आप 55 से 60 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं.

 

स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है आंवला

आंवला का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. कई तरह की दवाओं में इसका उपयोग होता है.

साथ ही इसका इस्तेमाल  मुरब्बा, आचार, जैम बनाने में भी किया जाता है. इसके सेवन से डायबिटीज भी कंट्रोल में रहती है.

आंखों की रोशनी के लिए भी ये काफी फायदेमंद है.

आंवले में कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, विटामिन-सी, विटामिन-ए, विटामिन-ई समेत कई पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होती है.

 

अच्छी जलनिकासी जरूरी

आंवले की खेती के लिए अच्छी जलनिकासी वाली भूमि उपयुक्त है. इसे हर तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है. 

भूमि का ph मान 6- 8 के बीच होना चाहिए. इसका पौधा  0-45 डिग्री तक का तापमान सह सकता है. सामान्य ठंड में पौधे अच्छा विकास करते हैं.

 

अच्छा है मुनाफा

बता दें कि किसी भी अच्छे नर्सरी से आंवला के पौधे खरीदकर इसकी रोपाई कर सकते हैं. यह पौधा 4-5 साल में फल देने लगता है.

8-9 साल के बाद एक पेड़ हर साल औसतन 1 क्विंटल फल देता है.

बाजार में एक किलो आवंला 20 रुपये तक बिकता है. एक पेड़ से किसान हर साल 1500 से 2000 रुपये हासिल कर सकता है.

अगर हमने एक हेक्टेयर में 200 पेड़ लाए हैं तो हम सालाना 3 से 4 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

 

जिदंगी भर कमा सकते हैं मुनाफा

सही रख-रखाव के साथ एक-एक आंवले का पेड़ 55-60 साल तक फल देता रहता है.

यानी एक बार आंवले के पौधे लगाकर आप पूरी जिंदगी कमाते रह सकते हैं.

इसके अलावा इस फसल के साथ आप पेड़ों के बीच कई अन्य फसलों को लगाकर बंपर कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : इफको यूरिया कितने प्रकार का होता है, जाने इसके लाभ

 

यह भी पढ़े : यूरिया की एक बोरी की जगह 1 बोतल नैनो यूरिया से होगा काम

 

शेयर करें