युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में काम करने का मिलेगा मौका

आज ही करें आवेदन

देश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इसमें केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना शुरू की गई है।

पीएम इंटर्नशिप के माध्यम से युवाओं को देश की शीर्ष 500 कम्पनियों में काम करने का मौक़ा मिलेगा।

यह मौका पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत दिया जा रहा है। इसके लिए इच्छुक युवा 15 नवम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

500 कंपनियों ने पोर्टल पर अपना पंजीयन कराते हुए अपनी-अपनी आवश्यकताएँ बताई है।

अब इन आवश्यकताओं की पूर्ति के अनुसार देश के युवाओं से पोर्टल पर ही पंजीयन भी कराया जा रहा है।

 

पीएम इंटर्नशीप योजना क्या है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। योजना का उद्देश्य युवाओं को भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रोजगारपरक बनाना हैं।

इंटर्नशिप के दौरान उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक एवं प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण एवं नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करने का अवसर प्राप्त होगा।

इंटर्नशिप के दौरान अगर कार्य अच्छा रहा तो संबंधित कंपनी जॉब ऑफर भी दे सकती है।

चयनित युवाओं को इंटर्नशिप की अवधि में 5 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड और इंटर्नशिप पूर्ण होने पर एकमुश्त 6 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

पीएम इंटर्नशिप के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं या उससे उच्च हो तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं हो।

 

पीएम इंटर्नशीप योजना के लिए आवेदन कहाँ करें?

प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

युवाओं को योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीयन लिंक pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

युवा योजना संबंधी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800116090 और पंजीयन में सहायता के लिये निकटतम शासकीय इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक या आईटीआई से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : रबी फसलों की खेती में अपनाएं ये बीज उपचार की ये 4 विधियां

Leave a Comment