हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गलत जानकारी देने की वजह से नहीं आई 13वीं किस्त?

pmkisan.gov.in पोर्टल पर किसानों के पंजीकरण के वक्त कई तरह की जानकारियां मांगी जाती हैं.

इस दौरान जानकारियां गलत भरने के चलते किसानों को भेजी जाने वाली आर्थिक राशि अटक जाती है.

यदि आप उन किसानों में शामिल हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

किसान अपनी गलत दर्ज जानकारी को भी ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं. आइए जानते हैं प्रोसेस.

 

घर बैठे ऐसे करें सही

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.

किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 2-2 हजार रुपये करके 3 किस्तों में भेजी जाती है.

27 फरवरी को इस योजना की 13वीं किस्त जारी की गई थी. तकरीबन 8 करोड़ किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये भेजे गए थे.

हालांकि, कुछ किसान ऐसे भी हैं जो 13वीं किस्त पाने से वंचित रह गए. इसके पीछे किसानों के डॉक्यूमेंट्स में गड़बड़ी एक वजह हो सकती है.

 

घर बैठे सही की जा सकती हैं गलत दी गई जानकारियां

पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर किसानों के पंजीकरण के वक्त कई तरह की जानकारियां मांगी जाती हैं.

इस दौरान गलत जानकारियां देने की वजह से किसानों को भेजी जाने वाली आर्थिक राशि अटक जाती है.

यदि आप उन किसानों में शामिल हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

किसान अपनी गलत दर्ज जानकारी को भी ऑनलाइन ही ठीक कर सकते हैं.

 

आइए जानते हैं प्रोसेस

  • पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर दाईं ओर Farmers Corner के सेक्शन में जाएं.
  • Change Beneficiary Name  के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • यहां किसान अपना आधार नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें.जब आधार डेटाबेस में सेव हो जाएगा तो नाम चेंज करने का ऑप्शन आएगा.
  • यदि आपका आधार कार्ड भी पोर्टल पर सेव नहीं है तो आपको अपने जिले के कृषि विभाग का कार्यालय में संपर्क करना होगा.
  • यदि डेटाबेस सेव है तो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, मोबाइल नंबर, उप-जिला, गांव और आधार संख्या स्क्रीन पर दिख जाएगी.
  • यहां केवाईसी का ऑप्शन भी मौजूद है. आप चाहें तो ऑनलाइन ही अपनी ई-केवाईसी भी अपडेट कर सकते हैं
  • अगले स्टेप में किसान के आधार सीडिंग को चेक किया जाएगा.
  • यदि किसान का बैंक आधार से लिंक नहीं है तो उसका अलर्ट भी किसान को यही मिल जाएगा.

 

यहां कर सकते हैं संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधित किसी भी तरह की समस्या आने पर किसान  ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.

पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.

यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

यह भी पढ़े : 16 से 19 मार्च के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

 

यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा

 

शेयर करें