हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

1 महीने बाद भी खाते में नहीं पहुंची 13वीं किस्त? ये गलतियां हो सकती हैं

लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में 27 फरवरी को 13वीं किस्त जारी की गई थी,

लेकिन कई किसानों को महीनेभर बाद भी 2,000 रुपये नहीं मिल पाए हैं. इसके पीछे ये गलतियां हो सकती हैं.

 

कहीं इस गलती की वजह से तो ऐसा नहीं है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने देश के छोटे-सीमांत किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान किया है.

इस स्कीम के तहत सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

ये पैसा दो-दो हजार रुपये की 3 किस्तों में डीबीटी के माध्यम से किसानों को भेजा जाता है.

अभी तक किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये की 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं.

हाल ही में, 27 फरवरी को 13वीं किस्त 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में डाली गई थी.

लेकिन कई किसानों को तकनीकी समस्या के चलते पैसा नहीं मिल पाया. इसकी पीछे दस्तावेजों में भी गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं.

 

गतलियों को सुधार सकते हैं

कई किसान अपने डोक्यूमेंट्स या उनमें दी गई जानकारी को अपडेट करवाते हैं, लेकिन सरकार को इसकी जानकारी नहीं होती.

पुराने रिकॉर्ड से किसानों की इन्फॉर्मेशन मैच नहीं होती, इसलिए पैसा खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाता.

किसान चाहें तो आसानी से अपनी गतलियों को सुधार सकते हैं.

इसके लिए पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर सुविधा भी दी गई है.

 

कैसे ठीक करें दस्तावेजों की गतलियां

  • सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दाईं ओर Farmer’s Corner के सेक्शन में Change Beneficiary Name के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • नया वेब पेज खुलने पर किसान अपनी आधार कार्ड संख्या और मांगी गई जानकारियां भर दें.
  • सभी जानकारियां सेव होने के बाद पोर्टल पर नाम बदलने की सहूलियत दे दी जाएगी.
  • यदि आपको स्क्रीन पर अपनी जानकारियां ना दिखाई पडे तो हो सकता है आपका डेटा बेस पोर्टल पर सेव ना हो.
  • ऐसी स्थिति  में अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में संबंधित अधिकारी से बातचीत करें.
  • पीएम किसान के ऑफिशियल पोर्टल पर किसान अपना लाभार्थी स्टेटस, ई-केवाईसी, आधार सीडिंग और लैंड सीडिंग भी चेक कर सकते हैं.
  • इस काम में ई-मित्र केंद्र या जन सेवा केंद्र की सहायता ली जा सकती है.

 

यहां लगाएं फोन

कई बार किसानों को तकनीकी चीजें समझने में दिक्कत आ रही होती है.

सभी जानकारियां ठीक होने के बावजूद खाते में पैसा नहीं पहुंचता.

ऐसी तमाम समस्याओं के समाधान के लिए सरकार ने पीएम किसान हेल्प डेस्क की सुविधा भी जारी की है.

किसान चाहें तो हेल्प डेस्क के टोलफ्री नंबर- 155261 या 1800115526 पर कॉल कर सकते हैं.

पीएम किसान की हेल्पलाइन 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

किसी वजह से फोन लाइन में दिक्कत आ रही है तो अपनी समस्या ऑफिशियल मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in पर भी लिखकर मेल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : PM Awas Yojana : जारी हुई पीएम आवास योजना की राशि

 

यह भी पढ़े : खुशखबरी : मध्य प्रदेश में चना खरीदी लिमिट बढ़ी

 

शेयर करें