गरीबों के लिए मोदी सरकार की 5 बेहतरीन योजनाएं

मोदी सरकार के द्वारा जनता की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए समय-समय पर कई तरह की बेहतरीन योजनाएं शुरू की गई है.

इन्हीं योजनाओं में से आज हम ऐसी बेस्ट 5 योजनाएं लेकर आए हैं, जिसकी मदद से गरीबों की जिंदगी बदल गई है.

जनता की भलाई के लिए मोदी सरकार/Modi Government ने अपने कार्यकाल में कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई हैं, जो गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

इसी क्रम में आज हम मोदी सरकार के द्वारा शुरू की गई टॉप 5 सरकारी योजनाएं/Top 5 Government Schemes की जानकारी लेकर आई है.

जिन स्कीमों की हम बात करने जा रहे हैं. वह आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं हैं.

 

जो किसी वरदान से कम नहीं

बता दें कि जिन 5 सरकारी योजनाएं की हम बात कर रहे हैं.

वह पीएम फसल बीमा योजना, उज्जवला योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना.

आइए इन सभी सरकारी योजनाओं के बारे में यहां विस्तार से जानते हैं.

 

मोदी सरकार की 5 बेहतरीन योजनाएं

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

केंद्रीय सरकार की यह योजना किसानों के लिए है. इस योजना के तहत देश के ऐसे किसान जिनकी फसल आपदा से नष्ट हो जाती है.

ऐसे में किसान इस योजना के माध्यम से आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं. सरकार की तरफ से फसल को नुकसान पहुंचने पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 2 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है.

इसके लिए किसानों को इंश्योरेंस प्रीमियम का केवल 50% ही हिस्सा चुकाना पड़ता है. बाकी शेष 50 प्रतिशत हिस्सा सरकार के द्वारा दिया जाता है.

 

उज्जवला योजना

मोदी सरकार की यह योजना देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई है.

ताकि महिलाओं को खाने पकाने के दौरान धुएं जैसी अन्य परेशानियों का सामना न करना पड़े और वह अपने और  पूरे परिवार के लिए स्वच्छ खाना पका सके.

 

फ्री सिलाई मशीन योजना

मोदी सरकार की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए कई तरह की बेहतरीन योजनाएं चलाई गई है. इन्हीं में से एक फ्री सिलाई मशीन योजना भी है.

इस योजना के तहत देश की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को अपना खुद का रोजगार करने के लिए मुफ्त में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जाती है.

 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

केंद्रीय सरकार ने इस योजना को साल 2023 में कारीगरों और शिल्पकारों के लिए शुरू किया.

इस योजना के तहत देश के ऐसे युवा जो बढ़ई, सुतार, मूर्तिकार, कुम्हार समुदाय से हैं, उन्हें लगभग 1 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाता है.

वही, इस कर्ज पर लगभग 5% तक ब्याज देना होता है.

 

प्रधानमंत्री आवास योजना

सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के कमजोर वर्ग के परिवार को अपना खुद का घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है.

इस योजना में ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए करीब 1,30,000 रुपये और शहरी क्षेत्र के लोगों को लगभग 1,20,000 रुपये की सहायता मिलती है.

Leave a Comment