हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

84 किसानों ने 313 हैक्टेयर से ज्यादा में लगाया है अदरक

 

एक जिला एक उत्पाद में चयनित है अदरक फसल

 

औषधीय उपयोग भी ज्यादा होने से किया चयन

 

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों की उपज का पूरा दाम दिलवाने, क्षेत्र, विशेष परिस्थितियों के अनुसार होने वाली फसलों की ब्रांडिंग, प्रोसेसिंग करवाने के लिए एक जिला-एक उत्पाद योजना लागू की है।

इस योजना के चलते प्रदेश के सभी जिलों ने अपने यहां की विशेषता, भविष्य की संभावना के मद्देनजर फसलों का चयन कर, किसानों को प्रोत्साहन, पीएफओ बनवाने की कार्रवाई शुरू की है।

जिले में योजना के तहत अदरक फसल का चयन किया है। सूखे और गीले अदरक की उपयोगिता, बाजार मूल्य व जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादन के मद्देनजर इसका चयन किया गया। जिले में अदरक का उत्पादन 313 हैक्टेयर क्षेत्र में हो रहा है।

 

यह भी पढ़े : MP में अतिरिक्त आय के लिये किसान पशु धन बीमा योजना लागू

 

इसमें 84 गांव के किसान शामिल हैं। जिले में अदरक की उत्पादकता 17.50 टन प्रति हैक्टेयर है। वर्तमान में कोरोना प्रकोप व लोगों का आयुर्वेद के प्रति रूझान बढ़ रहा है। इस कारण अदरक का भविष्य उज्जवल है।

अदरक में तीव्र गंध जींजीबिरेन के कारण होती है, जो वाष्पशील तेल में पाया जाता है, जो अदरक में 1 से 2 प्रतिशत होता है। इसमें स्टार्च 50 प्रतिशत होता है।

अदरक का गीले व सूखे दोनों रूप में उपयोग होता है। सूखी अदरक को सौंठ कहते हैं। इसका उपयोग आयुर्वेद औषधि बनाने, पदार्थों को सुगंधित करने व पेय पदार्थों बनाने में किया जाता है।

गीले अदरक का पेस्ट, आचार, तेल, ज्यूस, अदरक केंडी, सुपारी की बर्फी (सर्दी-खांसी के लिए) बनाने में उपयोग होता है।

 

जिले में उत्पादकता बढ़ाने के प्रयास

जिले के लिए चयनित अदरक की उत्पादकता बढ़ाने और किसानों को बेहतर बाजार, व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए एफपीओ बनाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

इसके लिए जिले में जिला प्रबंधक दीनदयाल अंत्योदय योजना मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

महाप्रबंधक जिला व्यापार केंद्र, उपसंचालक किसान कल्याण, उप संचालक उद्यानिकी को सहयोग के लिए नियुक्त किया है। एफपीओ निर्माण व योजना का पूरा क्रियान्वयन नाबार्ड व ट्राईफेड के माध्यम से किया जाएगा।

 

यह भी पढ़े : अब केसीसी ऋण की राशि किसान 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे

 

source : dainikbhaskar

 

शेयर करे