हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

अब केसीसी ऋण की राशि किसान 30 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे

 

केसीसी ऋण जमा करने की तारीख को लेकर चल रहा असमंजस गुरूवार को खत्म हो गया है।

 

सरकार ने यह राशि जमा करने के लिए तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। ऋण जमा करने का समय बढ़ाने से किसान खुश हैं। किसानों की इस समस्या को नवदुनिया ने प्रमुखता से उठाया था।

बता दें कि कोआपरेटिव बैंक अपने किसानों को खरीफ की फसल के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर केसीसी ऋण उपलब्ध कराती है, लेकिन शर्त यह रहती है कि उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए 28 मार्च तक ऋण जमा करना होगा।

यदि इस अवधि में ऋण की राशि जमा नहीं हुई तो उन्हें 7 प्रतिशत ब्याज चुकाना होता है।

 

किसानों का कहना था कि इस साल चना और मसूर की फसल को पाला और उघरा से ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं गेहूं की फसल अभी कटनी शुरू हो रही है, जिसके चलते तय तारीख में राशि जमा करने में वह अस्मर्थता जता रहे थे।

इस समस्या को 25 मार्च के अंक में नवदुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का तारीख बढ़ाने का संदेश देते हुए वीडियों का हवाला भी दिया गया था कि सोसल मीडिया पर चल रहे इस संदेश से किसान असमंजस में हैं।

खबर प्रकाशित होने के बाद सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत शर्मा ने आदेश जारी कर ऋण चुकाने की तिथि 30 अप्रैल कर दी है।

 

यह भी पढ़े : गेहूं खरीद केंद्र में बीस से ज्यादा किसान नहीं होंगे एकत्र

 

source : naidunia

 

शेयर करे