हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

एक बार फिर शुरू होगा बारिश का दौर

 

इन जिलों में झमाझम के आसार

 

मध्य प्रदेश के मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है और कई स्थानों पर बारिश का दौर शुरू है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबित 29 अगस्त से मध्य और पश्चिम भारत में फिर तेज बारिश के आसार हैं।

विभाग ने 1 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

 

बारिश का दौर

वहीं मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में शहडोल के साथ सभी संभागों में कही कहीं बारिश होने की संभावना जताई है। 

अगले चार दिनों तक कई स्थानों पर बारिश का दौर रहेगा।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

इसी के साथ उम्मीद है कि जिन इलाकों में मानसून में बारिश की कमी रही है और सामान्य से कम बारिश हुई है, वहां पर आने वाले कुछ दिनों में ये कोटा पूरा हो सकता है।

बता दें कि प्रदेश में अभी तक सामान्य से 6 फीसदी कम पानी गिरा है और 12 जिलों में 20 से लेकर 42 फीसदी तक कम बारिश हुई है।

 

येलो अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में शहडोल एवं जबलपुर संभागों के कई स्थानों पर, होशंगाबाद एवं रीवा संभाग के कुछ स्थानों पर तथा सागर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

वहीं विदिशा, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, चंबल, ग्वालियर एवं दतिया में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है।

मौसम विभाग ने इस स्थानों पर येलो अलर्ट जारी किया है।

 

यह भी पढ़े : 72 घंटे बाद बदलेगा मौसम

 

यह भी पढ़े : कृषि उपज की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने की ये बड़ी पहल

 

यह भी पढ़े : लेमनग्रास की खेती से होने वाली कमाई की पूरी गणित समझिए

 

source

 

शेयर करे