हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पीएम किसान योजना में हुआ बड़ा बदलाव

पीएम किसान सम्माम निधि योजना

 

पीएम किसान सम्माम निधि योजना के रजिस्ट्रेशन में सरकार ने बदलाव किए हैं.

फर्जीवाड़े से बचने के लिए सरकार ने रजिस्ट्रेशन के लिए अब राशन कार्ड की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है.

आइए जानते हैं नए नियम से जुड़ी सारी डीटेल्स.

 

आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की मदद करने के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है जिसमें से एक है किसान सम्मान निधि योजना. 

इस योजना के तहत सरकार किसानों की स्थिति में सुधार करने के लिए उनकी आर्थिक मदद करती है.

अन्नदाताओं को हर साल छह हजार रुपये दिए जाते हैं, जो चार महीने पर तीन किस्तों में ट्रांसफर होते हैं.

एक बार में दो हजार रुपये की राशि दी जाती है. अब तक किसानों के खाते में 11 किस्तों का पैसा भेजा जा चुका है, जबकि अगली यानी 12वीं किस्त का किसान इंतजार कर रहे हैं.

पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है.

कुछ दिनों पहले इस योजना को लेकर अहम बदलाव किया गया है.

नए नियमों के अनुसार, अब रजिस्ट्रेशन के दौरान राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी देना जरूरी कर दिया गया है.

इस योजना में परिवार का एक सदस्य पति या पत्नी ही पैसा ले सकता हैं.

 

रजिस्ट्रेशन के दौरान देनी होगी राशन कार्ड की जानकारी

जिन किसानों के पास राशन कार्ड है वे PM-Kisan Samman Nidhi की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

इसके अलावा, आपके पास खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है.

साथ ही वेबसाइट पर राशन कार्ड नंबर के साथ-साथ मांगे गए दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी (PDF) अपलोड करना भी जरूरी है.

 

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

  • www.pmkisan.gov.in पर जाने के बाद दाईं तरफ फार्मर कार्नर ऑप्शन नजर आएगा.
  • इस विकल्प के अंदर किसान सम्मान निधि से जुड़ी कई चीजें दी हुई हैं.
  • नए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा.
  • जिसके बाद दिए हुए कॉलम में अपना आधार कार्ड, नंबर,राज्य, कैप्चा कोड भरना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा.
  • फॉर्म में राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी, आधार कार्ड अथवा मांगी हुई सभी जानकारी आपको भरनी होगी. साथ ही दस्तावेजों की सफ्ट कॉपी भी अपलोड करना होगी.
  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

 

ऐप से भी हो सकता हैं रजिस्ट्रेशन

इसके अलावा, आप चाहें तो किसाम सम्मान निधि के ऐप पर जाकर इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी पा सकते हैं.

जैसे, नया किसान पंजीकरण ,लाभार्थी की स्थिति, आधार कार्ड में बदलाव के साथ-साथ पीएम किसान हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं.

ऐप में योजना की किस्त के बारे में भी जान सकते हैं. अभी तक करोड़ों किसान इस योजना के तहत 11 किस्तों का लाभ उठा चुके हैं.

पैसा लेने के लिए KYC कराना अनिवार्य

किसानों को अब 12वीं किस्त का इंतजार है. हालांकि किस्त के पैसे लेने के लिए E-KYC करना जरूरी है.

घर बैठे आधिकारिक वेबसाइट पर E-KYC कराई जा सकती है.

इसके अलावा नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर भी आपका काम बन सकता है.

याद रहें ई-केवाईसी की अंतिम तारीख सरकार ने 31 जुलाई 2022 निर्धारित की है.

यह भी पढ़े : अधिक पैदावार के लिए बुआई से पहले ज़रूर करें बीज अंकुरण परीक्षण

 

यह भी पढ़े : सोयाबीन की बोवनी हेतु किसानो के लिए महत्वपूर्ण सलाह

 

शेयर करे