मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस दिन जारी करेंगे भावांतर की राशि

सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में डालेंगे

प्रदेशभर के किसानों को 18 नवंबर के बाद से सोयाबीन के भावांतर की राशि नहीं मिली है। अब यह इंतजार खत्म होगा।

28 दिसंबर को जावरा आ रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिंगल क्लिक से भावांतर की राशि किसानों के खातों में अंतरित करेंगे।

एक-दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा कि कुल कितने किसानों को कितनी राशि वितरित होगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरी प्रशासन विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लघु सूक्ष्म उद्योग मंत्री चेतन कश्यप भी विशेष अतिथि रहेंगे।

इन सभी के विभागों से संबंधित विभित्र निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास भी इस कार्यक्रम में होगा।

28 दिसंबर को भावांतर राशि का वितरण और लोकार्पण शिलान्यास का यह आयोजन जावरा के भगतसिंह कॉलेज मैदान में होगा। इसके पहले मुख्यमंत्री और सभी अतिथि सुजापुर पहाड़ी जाएंगे।

जहां पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण तथा वहां निर्मित बगीचे का लोकार्पण भी करेंगे।

जावरा से मुख्यमंत्री रतलाम जाएंगे और वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे।

Gangadhar Farm Equipments – Bharat Agritech Krishi Mela में शानदार ऑफर और विशेष डिस्काउंट!