केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में पीएम किसान योजना को लागू किया था.
अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2.81 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं.
इस योजना के तहत ‘प्रत्यक्ष लाभ अंतरण’ (डीबीटी) माध्यम से हस्तांतरित किए जाते हैं.
कृषि मंत्री ने दिया ये जवाब
15 नवंबर को किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त भेजी गई थी.
किसानों के खाते में ये राशि डीबीटी माध्यम से भेजी जाती है.
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है.
किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 2-2 हजार रुपये करके 3 किस्तों में भेजी जाती है.
अब इसको एक नया अपडेट सामने आ रहा है.
क्या बढ़ाई जाएगी पीएम किसान योजना की राशि?
5 दिसंबर यानी मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि को मौजूदा 6,000 रुपये प्रतिवर्ष से बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
तोमर ने यह जवाब एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को दिया.
किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं इतने रुपये
बता दें कि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 में इस योजना को लागू किया था.
अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2.81 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं.
इस योजना के तहत ‘प्रत्यक्ष लाभ अंतरण’ (डीबीटी) माध्यम से हस्तांतरित किए जाते हैं.
इन गलतियों के चलते भी अटक सकते हैं पैसे
अगर आवेदन करने के बाद भी आपके खाते में पीएम किसान योजना की राशि नहीं आती है तो सबसे पहले अपना आवेदन स्टेटस चेक करें.
वहां अपने द्वारा दी गई जानकारियां जैसे जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है, तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं.
अगर इनमें से कोई जानकारियां गलत हैं तो उन्हें सही कर लें.
किसान यहां करें संपर्क?
अगर सब कुछ सही होने के बाद भी पीएम किसान योजना की राशि आपके खाते में नहीं पहुंची है तो सबसे पहले आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.
पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं.
यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.
