हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

3 दिन बाद फिर बदलेगा मौसम, छाएंगे बादल

आज 26 जिलों में लू का अलर्ट

 

10 मई के बाद जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती है।

11 मई से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना भी है।

 

मध्य प्रदेश में 11 मई के बाद फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

एमपी मौसम विभाग ने आज सोमवार 9 मई को 26 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है।

10 मई के बाद जबलपुर सहित आस-पास के जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती है।

11 मई से अगले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना भी है।

 

लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राजगढ़, रतलाम, खंडवा और नौगांव में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

वही खंडवा और रतलाम में लू का असर रहा।इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में तापमान में बढ़ोतरी हुई।

आज सोमवार ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों के साथ नर्मदापुरम, रतलाम, धार, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, नीमच, मंदसौर, राजगढ़, रायसेन, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहेंगे

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के तीव्र चक्रवात में तब्दील होने के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहेंगे हालांकि इसका ज्यादा असर पश्चिम मध्य प्रदेश में नहीं होगा।

वही उत्तर पश्चिमी भाग में हवा के ऊपरी हिस्से में एक परिसंचरण बनने के प्रभाव से मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए दिखाई दे रहे है, लेकिन बारिश नहीं होगी।

बंगाल की खाड़ी में असानी चक्रवात का असर भारत के मध्य क्षेत्र में नहीं पड़ेगा।

यहां तो राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाओं के कारण गर्मी लगातार बढ़ेगी।

source : mpbreakingnews

यह भी पढ़े : जानिए किस भाव पर मिलेगा यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि राशि का भुगतान आधार से लिंक खातों में ही होगा

 

शेयर करे