हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सभी कंपनियां सिर्फ भारत ब्रांड से बेचेंगी यह खाद

अब ऐसा होगा यूरिया का बैग

 

पीएम मोदी ने कहा कि नैनो यूरिया, कम खर्च में अधिक प्रोडक्शन का माध्यम है.

जिसको एक बोरी यूरिया की जरूरत लगती है वो काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी सी बॉटल से हो जाता है.

ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी का कमाल है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 किसान समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ भी किया.

और भारत यूरिया बैग ब्रांड नाम से किसानों के लिए एक राष्ट्र-एक उर्वरक नामक महत्वपूर्ण योजना भी लॉन्च की. खास बात यह है कि यूरिया के बैग का कलर बदल गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान समृद्धि केंद्र किसान के लिए सिर्फ उर्वरक खरीद और बिक्री का केंद्र नहीं है. ये एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ट नाता जोड़ने वाला, उसकी हर आवश्यकता में मदद करने वाला केंद्र है.

 

मदद करने वाला केंद्र है…

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान समृद्धि केंद्र किसान के लिए सिर्फ उर्वरक खरीद और बिक्री का केंद्र नहीं है.

ये एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ट नाता जोड़ने वाला, उसकी हर आवश्यकता में मदद करने वाला केंद्र है.

उन्होंने कहा कि हमने यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग करके उसकी कालाबाजारी रुकवाई.

हमने बरसों से बंद पड़े देश के छह सबसे बड़े यूरिया कारखानों को फिर से शुरू करने के लिए मेहनत की.

यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर के लिए भारत अब तेजी से लिक्विड नैनो यूरिया की तरफ बढ़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि नैनो यूरिया, कम खर्च में अधिक प्रोडक्शन का माध्यम है. जिसको एक बोरी यूरिया की जरूरत लगती है वो काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी सी बॉटल से हो जाता है. ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी का कमाल है.

 

पीएम मोदी ने कहा कि…..

  • पीएम मोदी ने कहा कि नैनो यूरिया, कम खर्च में अधिक प्रोडक्शन का माध्यम है.
  • जिसको एक बोरी यूरिया की जरूरत लगती है वो काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी सी बॉटल से हो जाता है.
  • ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी का कमाल है.

पीएम मोदी ने कहा कि ये ऐसे केंद्र होंगे जहां खिर्फ खाद ही नहीं मिलेगी, बल्कि बीज, उपकरण, मिट्टी की टेस्टिंग, हर प्रकार की जानकारी जो भी किसान को चाहिए, वो इन केंद्रों पर एक ही जगह मिलेगी.

फर्टिलाइजर सेक्टर में रिफॉर्म के हमारे अब तक के प्रयासों में आज दो और प्रमुख रिफॉर्म, बड़े बदलाव जुड़ने जा रहे हैं.

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की

 

शेयर करें