पीएम किसान मानधन योजना
पीएम किसान मानधन योजना के लिए वही किसान रजिस्टर कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है और दो हेक्टेयर तक की भूमि पर मालिकाना हक हो.
अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो 55 रुपये महीने देने होंगे.
30 साल की उम्र में 110 रुपये 40 की उम्र में 200 रुपये महीना देना होगा.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अब तक की 11 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं.
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 12वीं किस्त जारी होने में भी ज्यादा वक्त नहीं बचा है.
सितंबर महीने की किसी भी तारीख को 2 हजार रुपये की किस्त किसानों के खाते में नजर आ सकती है.
हालांकि, सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से अलग किसानों को पीएम किसान मानधन योजना के माध्यम से भी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
60 से ऊपर किसानों को इस योजना के तहत हर महीने 3 हजार रुपये बतौर पेंशन दिए जा रहे हैं.
ये किसान उठा सकते योजना का लाभ
इस योजना के लिए वही किसान रजिस्टर कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है.
इसके अलावा किसान के पास दो हेक्टेयर तक की भूमि होनी जरूरी है.
अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो 55 रुपये महीने देने होंगे.
30 साल की उम्र में 110 रुपये 40 की उम्र में 200 रुपये महीना देना होगा.
सालाना दिए जाएंगे 36 हजार रुपये
किसानों को इस योजना के तहत ये राशि 60 साल तक देना अनिवार्य है.
60 साल की उम्र पूरी होने के बाद किसानों को इसका रिटर्न पेंशन के तौर पर दिया जाएगा.
इस योजना के तहत सरकार किसानों को हर महीने महीने तीन हजार रुपये यानी कि साल में 36 हजार रुपये बतौर पेंशन देगी.
मानधन योजना के लिए करवाएं रजिस्ट्रेशन
- पीएम किसान मानधन योजना के लिए सबसे पहले आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा.
- वहां आपको अपने आप के, परिवार के, सालाना इनकम, और अपनी जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज जमा करने होंगे.
- साथ ही पैसा लेने के लिए अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भी देनी होगी.
- उसके बाद वहां मिले आवेदन पत्र को अपने आधार कार्ड से लिंक कराएं.
- इसके बाद आपको पेंशन खाता संख्या दे दी जाएगी.
यह भी पढ़े : कस्टम हायरिंग केंद्रों के आवेदनों की लॉटरी सूची पोर्टल पर जारी
यह भी पढ़े : मसाला फसलों की खेती के लिए अनुदान हेतु आवेदन करें
शेयर करें