सिंचाई उपकरण लेने हेतु आवेदन आज आखिरी

app download

 

सिंचाई उपकरण हेतु आवेदन

 

 वर्ष 2021-2022 हेतु राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (गेहूँ) के अंतर्गत सिंचाई उपकरणएवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (टर्फा) के अंतर्गत सिंचाई उपकरण के लक्ष्य जारी किये जा रहे है।

 

सिंचाई उपकरण –

  • पाईप लाईन
  • विद्युत पंप
  • स्प्रिंकलर सेट
  • मोबाइल रेनगन
  • पाईप लाईन
  • स्प्रिंकलर सेट

 

कृषक दिनांक 17 सितम्बर 2021 दोपहर 12 बजे से 27 सितम्बर 2021 तक पोर्टल पर अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

प्राप्त आवेदनों में से लक्ष्यों के विरूद्ध लॉटरी दिनांक 28 सितम्बर 2021 को सम्पादित की जायेगी।

 

लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची दिनांक 28 सितम्बर 2021 शाम 05 बजे बाद पोर्टल पर प्रदर्शित की जावेगी।

 

Note : वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिन कृषकों ने आवेदन किए हैं उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, ऐसे आवेदनों को लॉटरी प्रक्रिया में सम्मलित किया जायेगा।

 

आवेदन के लिये निचे दी गई लिंक को क्लिक करे 

https://dbt.mpdage.org/Agri_Index.aspx

 

 

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : अब किसानों को 6000 की जगह मिलेंगे 36000 रुपये

 

यह भी पढ़े : पशुपालन से लेकर औषधीय खेती में भी अब किसानों को मिलेगा सरकारी लाभ

 

शेयर करे