हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अवधि 8 अक्टूबर तक बढ़ी

 

बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अवधि बढ़ी

 

कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मप्र भोपाल द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व में जारी सूचना अनुसार लॉटरी में चयनित कृषकों को अपना बैंक ड्राफ्ट तीन दिवस की अवधि में संबंधित  सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में जमा करने को कहा गया था।

चूँकि कुछ  जिलों में सहायक कृषि कार्यालय नहीं है और आवेदकों को दूसरे जिलों में बैंक ड्राफ्ट जमा करने जाना पड़ रहा है।

इसे देखते हुए आवेदकों को बैंक ड्राफ्ट जमा करने की अवधि को तीन दिवस के स्थान पर एक सप्ताह किया जा रहा है।

अब चयनित कृषक अपना बैंक ड्राफ्ट दिनांक 8/10/2021 तक जमा करा सकेंगे।

 

आवेदनों को निरस्त किया गया

कृषको को अवगत कराया जाता है की पॉवर टिलर ,रीपर कम बाइंडर ,श्रेडर /मल्चर ,लेज़र लैंड लेवेलर एवं लेवेलर ब्लेड (हैवी ड्यूटी) के आवेदन में बैंक ड्राफ्ट प्रस्तुत करने का प्रावधान किया गया था।

जिन कृषकों द्वारा बैंक ड्राफ्ट के स्थान पर ग़लत जानकारी प्रस्तुत की गए है उन आवेदनों को निरस्त किया गया है।

 

जिनकी सूची निम्न अनुसार है

 

निरस्त आवेदनों की सूची हेतु क्लिक करे

 

शेयर करे