हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

ऐसा करने पर ही ले पाएंगे पीएम किसान योजना की आगामी किस्तों का लाभ

27 फरवरी को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त भेजी गई थी.

अब 3 से 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 14वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी.

अगर आप आगामी किस्तों का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द पीएम किसान योजना से संबंधित इन जरूरी कामों को पूरा कर लें.

 

करें यह काम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

ये राशि उन्हें 2-2 हजार रुपये करके हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दी जाती है.

किसानों के खाते में अब तक 13 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है.

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 14वीं किस्त किसानों के खाते में मई-जून के महीने में भेजी जा सकती है.

 

लेना चाहते हैं लाभ तो कर लें ये काम

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का ई-केवाईसी होना जरूरी है.

इस प्रकिया को पूरा करने के लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है.

इसके अलावा किसानों को अपने भूलेखों का सत्यापन कराना जरूरी है.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी अगली किस्त रूके नहीं तो पीएम किसान योजना के रजिस्ट्रेशन के समय अंकित किए गए बैंक अकाउंट और आधार नंबर को चेक कर लें.

अगर आप इसमें कुछ भी गड़बड़ियां पाते हैं तो तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर लें.

 

ऐसे पता करें गड़बड़ियां

  • सबसे पहले आप पीएम‍ क‍िसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ वाले ऑप्शन पर क्‍ल‍िक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर या 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • स्‍क्रीन पर द‍िखाई दे रहे कैप्चा कोड को दर्ज कर दें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपको सामने स्क्रीन पर स्टेटस नजर आ जाएगा. इस स्‍टेटस से आप यह जान सकते हैं क‍ि पैसा आएगा या नहीं.
  • इसके बाद आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सीड‍िंग के आगे क्या मैसेज लिखा नजर आता है
  • यद‍ि इन तीनों में से क‍िसी एक के भी आगे ‘नो’ लिखा है तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं.
  • तीनों के आगे ‘यस’ लिखा है तो आपको किस्त का लाभ मिलेगा

 

यहां कर सकते हैं संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी समस्या पर आप इस नंबर 011-24300606 पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सकते हैं.

इसके अलावा आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर ( 155261) और टोल फ्री (18001155266) नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.

किसान इस योजना से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए.

इसके लिए पीएम किसान के लैंडलाइन नंबर  011-23381092 या 011-23382401 पर कॉल कर सकते हैं.

वहीं, किसान  pmkisan-ict@gov.in पर भी ईमेल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : PM Awas Yojana : जारी हुई पीएम आवास योजना की राशि

 

यह भी पढ़े : क्या केसीसी कार्ड धारक किसान की मृत्यु के बाद कर्जमाफी दी जाती है?

 

शेयर करें