हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

भारत की भिन्डी भूटान जाएगी

भारत, भूटान के बीच कृषि उत्पादों के नए बाजार – भारत की भिन्डी भूटान जाएगी

 

भारत और भूटान के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई है।

भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय पादप संरक्षण संगठन (एनपीपीओ), भूटान राजकीय सरकार के  कृषि और वन मंत्रालय के तहत भूटान कृषि और खाद्य नियामक प्राधिकरण (बीएएफआरए) तथा भूटान में भारतीय दूतावास के बीच निकट समन्वय के परिणामस्वरूप एक अधिसूचना जारी की गयी है,

 

यह भी पढ़े : किसान अधिक पैदावार के लिए लगाएं गेहूं की नई विकसित किस्म

 

जिसके तहत भूटान के सेब, आलू, संतरा, अदरक और सुपारी के लिए भारतीय बाज़ार तथा भारत के  टमाटर, प्याज और भिन्डी के लिए भूटान के बाजार खोले जायेंगे।