हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

प्रगतिशील महिला किसानों की प्रेरक कहानियो पर वीडियो फिल्म

 

कृषि विभाग द्वारा गत 15 अक्टूबर को महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया ।

यह कार्यक्रम केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन और केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला तथा कृषि विभाग के सचिव श्री संजय अग्रवाल और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला किसानों पर आधारित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।

 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम के दौरान श्री पुरुषोत्तम रुपाला तथा सफल महिला किसानों व महिला उद्यमियों के बीच बातचीत हुई। “प्रगतिशील महिला किसानों की प्रेरक कहानियां” शीर्षक ई-पुस्तक का विमोचन किया और “कृषि में महिला कृषक और उनके योगदान” तथा “सफल महिला किसानों के वैश्विक उदाहरण” नामक दो लघु वीडियो फिल्मों को लॉन्च किया गया।

 

यह भी पढ़े : किसान अधिक पैदावार के लिए लगाएं गेहूं की नई विकसित किस्म

 

श्री संजय अग्रवाल सचिव कृषि , ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और इस बात पर जोर दिया कि महिला किसान विशेष रूप से किसान क्रेडिट कार्ड और किसान उत्पादक संगठनों की सभी किसान केंद्रित योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं।

 

 

यह जानकारी किसान भाइयो से शेयर करे