Skip to content
Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
ekisan
WhatsApp Group Join Now

टिशू कल्चर तकनीक से सागौन की खेती में बंपर मुनाफा

Posted on March 28, 2023March 28, 2023

सागौन का पेड़ जंगली लकड़ी होने के बावजूद भी लंबे समय से किसानों के लिए आय का अच्छा स्रोत बना हुआ है.

और अब टिशू कल्चर वाली चमत्कारिक खेती को अपनाने वाले किसान मालामाल हो रहे हैं.

क्योंकि जैव-तकनीक से प्रयोगशाला में तैयार पौधों से लागत के मुकाबले 8-10 गुना ज्यादा कमाई हो होती है इसलिए आपको टिशू कल्चर तकनीक से सागौन की खेती की जानकारी हैं.

आईये जानते हैं टिशू कल्चर तकनीक से जुड़ी जरूरी बातें

 

किसान ऐसे उठाएं लाभ

देश में टिशू कल्चर तकनीक से सागौन की खेती किसानों को मुनाफा ही मुनाफा दे रही है बागवानी से जुड़े किसानों के लिए तो टिशू कल्चर तकनीक किसी वरदान से कम नहीं, क्योंकि किसानों का मुनाफ़ा कई गुना बढ़ जाता है.

सजावटी पौधों जैसे ऑर्किड, डहेलिया, कार्नेशन, गुलदाउदी आदि के लिए तो टिशू कल्चर का कोई जबाब नहीं है.

केले और बांस की खेती करने वाले और महंगी इमारती लकड़ी सागौन का बागीचा लगाने वाले किसानों या उद्यमियों के लिए टिशू कल्चर तकनीक ने क्रान्ति ला दी है.

जो छोटे-बड़े किसान सभी के लिए लाभदायक है इतना ही नहीं टिशू कल्चर तकनीक को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार का राष्ट्रीय बागवानी मिशन जिलास्तर पर टिशू कल्चर लैब लगाने के लिए एक करोड़ रुपये का अनुदान देता है.

 

क्या है टिश्यू कल्चर पद्धति?

इस तकनीक में विभिन्न चरणों में सागौन पौधा तैयार होता है.

चयनित पौधों की शाखायें लेकर उपचार के बाद पालिटनल में रखकर अंकुरित करते हैं. फिर 3–4 सेमी की शूट होने पर एक्सप्लांट के लिए अलग कर लेते हैं.

एक्सप्लांट की सतह को एथनॉल आदि से अच्छी तरह साफ़ कर कीटाणु रहित किया जाता है.

फिर स्तरलाइज्म एक्सप्लांट को सावधानी से टेस्ट ट्यूब में ट्रांसफर करते हैं. टेस्ट ट्यूब में पौधा 25 डिग्री सेल्सियस और 2 डिग्री सेल्सियस पर 16 -18 घंटे की लाइट पर 45 दिनों तक रखते हैं.

2 हप्ते की निगरानी और तकनीकी रखरखाव के बाद एक्सप्लांट से नई एपिक्ल शूट उभरती है. जिसकी 6-8 बार सब क्लचरिंग करते हैं.

लगभग 30-40 दिनों में 4 -5 नोड वाली शूट्स मिलती है जिन्हें फिर से काटकर नये शूटिंग मिडिया में इनोक्यूलेट करते हैं इसके बाद शूट को डबल शेड के नीचे पॉलीप्रोपागेटर में 30-35 डिग्री तापमान और 100  फीसदी आद्रता पर लगाते हैं.

लैब में तैयार पौधे 15 सेमी ऊंचे हो जाते हैं.

टिश्यू कल्चर तकनीक से सागौन की खेती

सागवान का पौधा अत्याधुनिक प्रयोगशाला में कृषि वैज्ञानिकों ने कई सालों की खोज और अनुसंधान के बाद प्रयोगशाला में तैयार किया गया है.

टिश्यू कल्चर सागवान एक मात्र ऐसा पौधा है जो रोग और कीटाणु से मुक्त होता है यह पौधे जल्दी बढ़ने के साथ ही एक समान दिखते हैं इसकी मुख्य शाखा मजबूत और सीधी होती है.

वहीं मौसम की बात करें तो इसे किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है लेकिन पौधा लगाने के बाद किसान को समय-समय पर सिंचाई के साथ देखभाल करना जरूरी होता है इस पौधे से 12 से 15 सालों में लकड़ी मिलना शुरू हो जाता है.

लकड़ी मजबूत और सुनहरी पीली और उच्च गुणवत्तायुक्त होती है.

 

किसान ऐसे उठाएं टिशू कल्चर का लाभ

टिशू कल्टर वाली खेती का लाभ उठाने के इच्छुक किसानों को अपने ज़िला उद्यान कार्यालय या कृषि विकास केन्द्र या नज़दीकी प्रयोगशाला से सम्पर्क करना होगा और वहां से इसके बारे में सभी बारीक़ से बारीक़ नुस्ख़े सीखकर आगे बढ़ना चाहिए.

आर्थिक लाभ

टिशू कल्चर सागवान के पौधे के बीच की दूरी 8×10 रखते हैं तो प्रति एकड़ 520-540 पौधे लगेंगे और प्रति पौधा अनुमानित लकड़ी का उत्पादन 17 से 25 घन फीट तक का हो सकता है.

जिसका बाजार में वर्तमान भाव लगभग प्रति घन फीट 2 हजार रुपये तक होता है.

इस तरह से करीब 15- 20 सालों के बाद प्रति एकड़ आय लगभग 2 करोड़ के लगभग हो जाएगी.

यह भी पढ़े : इस योजना की मदद से रेहड़ी-पटरी वाले भी शुरू कर पाएंगे बिजनेस

 

यह भी पढ़े : नहीं बढ़ेंगे देश में खाद के दाम, भारत सरकार जारी रखेगी सब्सिडी

 

शेयर करें

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • PM Kisan Yojana की 14वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं लाखों किसान
  • पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त आने में क्यों हो रही देरी?
  • तुरंत शुरू करें खेती से जुड़े यह तीन व्यवसाय
  • 226 रुपए सस्ती हुई चांदी, सोना भी हुआ सस्ता, ये रहे लेटेस्ट दाम
  • इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
  • मप्र में खरीफ फसल के लिए 3 गुना हुआ खाद का भंडारण
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • वृक्षारोपण करने वाले किसानों का किया जाएगा दुर्घटना बीमा
  • सम्पूर्ण भारत का जून 07, 2023 का मौसम पूर्वानुमान
  • सोयाबीन मंडी भाव | 05 जून 2023

Latest Mandi Rates

  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव
  • Ujjain Mandi BhavUjjain Mandi Bhav उज्जैन मंडी भाव
  • Khargone Mandi Bhav खरगोन के मंडी भाव
  • Badnawar Mandi Bhav बदनावर मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार

Follow us on Facebook

©2023 eKisan