हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान यहाँ से खरीदें उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं के प्रमाणित बीज 25 रुपये प्रति किलो के भाव पर

 

गेहूं के प्रमाणित बीज

 

रबी फसलों में दलहन एवं तिलहन की बुआई के बाद अब गेहूं की बुआई का काम भी जोरों से शुरू हो गया है|

ऐसे में राज्य सरकारों द्वारा उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले प्रमाणित गेहूं के बीज बहुत ही कम दरों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं|

हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को गेहूं की 5 नई विकसित किस्मों के बीज कम दामों पर उपलब्ध करा रही है|

किसान इन बीजों की खेती कर अधिक उत्पादन एवं उत्पादकता प्राप्त कर सकते हैं|

 

किसान इन किस्मों के ले सकते हैं प्रमाणित बीज

हरियाणा सरकार रबी सीजन 2021–22 में राज्य के किसानों को कम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाली नई विकसित गेहूं की प्रजातियाँ उपलब्ध करा रही है|

किसान इन किस्मों को आसानी से पैक्स के बिक्री केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं|

गेहूं की यह किस्में इस प्रकार है:-

  • डब्ल्यूएच – 1105
  • एचडी – 3086
  • एचडी – 2967
  • एचडी – 3226
  • डब्ल्यूएच – 1124

 

किसान कहाँ से ले सकते हैं यह बीज

राज्य के किसान गेहूं के प्रमाणित बीज राज्य में सहकारी विपणन समितियों और पैक्स के आउटलेट से प्राप्त कर सकते हैं|

किसानों को जल्द से जल्द गेहूं के बीज उपलब्ध हो सके इसके लिए हैफेड ने गन्नौर में 4 टन प्रति घंटे की प्रोसेसिंग क्षमता के साथ अपना बीज प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित किया है|

 

किसानों को गेहूं किस मूल्य पर दिया जाएगा ?

हरियाणा में चालू रबी सीजन के दौरान किसानों को राज्य सरकार द्वारा रियायती दर पर हैफेड के माध्यम से उच्च गुणवत्ता का प्रमाणित गेहूं बीज 1000 रूपये प्रति 40 किलोग्राम बैग उपलब्ध करवाया जा रहा है|

इसका मतलब यह हुआ कि किसानों को यह बीज मात्र 25 रूपये प्रति किलोग्राम कि दर से उपलब्ध होंगे|

source

 

यह भी पढ़े : गेहूं की इन 5 उन्नत किस्मों की करिए खेती

 

यह भी पढ़े : गेहूं और सरसों की अच्छी पैदावार के लिए वैज्ञानिक सलाह

 

यह भी पढ़े : किसानो को सलाह, प्रति हैक्टेयर 100 किलोग्राम गेहूं का उपयोग बुआई में करें

 

शेयर करे