हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

चना, मसूर और सरसों की उपार्जन सीमा अब समाप्त हुई

उपार्जन की अधिकतम सीमा समाप्त करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर भारत सरकार ने मुहर लगा दी है।

भारत सरकार ने मध्यप्रदेश में चना, मसूर, सरसों की प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन अधिकतम उपार्जन सीमा को समाप्त कर दिया है।

प्रदेश में चना, मसूर , सरसों के प्रति दिन , प्रति व्यक्ति अधिकतम उपार्जन सीमा जो कि 25 क्विंटल थी, उसे कोविड-19 संक्रमण काल में बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रतिदिन, प्रति किसान कर दिया गया था।

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने इस सीमा को भी किसानों के हित में समाप्त करने का अनुरोध किया था। भारत सरकार ने कृषि मंत्री के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मध्यप्रदेश में चना, मसूर, सरसों के प्रतिदिन, प्रति व्यक्ति 40 क्विंटल की उपार्जन सीमा को समाप्त कर दिया है।

अब किसान चना मसूर सरसों की जितनी उपज है, उसे लेकर मंडी में आ सकता है और विक्रय कर सकता है।

 

शेयर करे