हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मप्र के 26 जिलों में आज बारिश के आसार

 

बिजली गिरने का भी अलर्ट

 

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में चक्रवातीय घेरा विकसित होने से ग्वालियर चंबल संभाग में 2 दिसंबर से लगातार 5 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार बनेंगे। 

 

मध्य प्रदेश में आज से एक बार फिर बारिश का दौर शुरु होने जा रहा है।

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने वेदर सिस्टम के कारण प्रदेश का मौसम अचानक बदलने लगा है।

एमपी मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

वही 7 जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वही कहीं कहीं 48 घंटों में ओलावृष्टि भी हाे सकती है।

 

बारिश के आसार ,  बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम विक्षोम के कारण आज बुधवार को मालवा के 26 जिलों बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, राजगढ़, भोपाल, सीहोर के साथ ग्वालियर-चंबल और उज्जैन संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार है।

वही बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।

 

लगातार 5 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, MP में 1 से 3 दिसंबर तक बादल छाने, मावठे गिरने और धुंध छाने की भी संभावना है।

वही वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पश्चिमी मध्यप्रदेश यानी ब्यावरा, अलीराजपुर, उज्जैन, झाबुआ, राजगढ़, गंजबासौदा, बारासिवनी, इंदौर, शाजापुर, देवास, धार, रतलाम, सीहोर में 1 दिसंबर, जबकि, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और पूर्वी मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना में 2 दिसंबर से बादल छाने और बारिश के आसार है।

वही जम्मू कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में चक्रवातीय घेरा विकसित होने से ग्वालियर चंबल संभाग में 2 दिसंबर से लगातार 5 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार बनेंगे।

 

ठंड बढ़ने के आसार

मौसम विभाग की मानें वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास सक्रिय है।

वही आज बुधवार को अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ बंगाल की खाड़ी में भी एक वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

वातावरण में नमी बढ़ेगी और एक बार फिर बारिश का दौर चलेगा। इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि के भी आसर बनेंगे और फिर 10 दिसंबर के आसपास ठंड बढ़ने के आसार है।

वही राजस्थान, गुजरात से लगे जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

 

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 3 दिसंबर तक उत्तर भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जैसे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद में गरज-बिजली गिरने की संभावना हैं।

1 और 2 दिसंबर को गुजरात में अति भारी बारिश के साथ 1 दिसंबर को उत्तरी कंकण, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी भारी बारिश की संभावना है।

आंध्र प्रदेश तट और ओडिशा से टकराने वाले चक्रवाती तूफान के गुरुवार तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार है, जिसके बाद 5-6 दिसंबर को उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी बारिश हो सकती है।

इसी के चलते गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भी ऑरेंज अलर्ट पर है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

source

 

यह भी पढ़े : गेहूं की इन 5 उन्नत किस्मों की करिए खेती

 

यह भी पढ़े : गेहूं और सरसों की अच्छी पैदावार के लिए वैज्ञानिक सलाह

 

यह भी पढ़े : किसानो को सलाह, प्रति हैक्टेयर 100 किलोग्राम गेहूं का उपयोग बुआई में करें

 

शेयर करे