हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

इन कृषि यंत्रो को सब्सिडी पर लेने हेतु लॉटरी परिणाम देखे

कृषि यंत्र सब्सिडी

 

कृषि यंत्र पावर वीडर , लेज़र लेंड लेवलर एवं विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) के जिलेवार लक्ष्य जारी किये।

इन यंत्रो के लिए मिल रही सब्सिडी

  1. पावर वीडर,
  2. लेज़र लेंड लेवलर एवं
  3. विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड)

 

नोट :-

  • पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा।
  • इस वर्ष जिन भी कृषकों ने पूर्व में उपरोक्त कृषि यन्त्र (पावर वीडर एवं विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड)) हेतु पंजीयन किये थे परन्तु उनका चयन लॉटरी में नहीं हुआ। उन सभी कृषकों को पुनः पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है ,उन्हें लॉटरी प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा।
लॉटरी परिणाम देखे

लॉटरी परिणाम देखने हेतु निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

https://dbt.mpdage.org/

 

यह भी पढ़े : अब हर किसान के पास होगा खुद का कृषि ड्रोन

 

यह भी पढ़े : नैनो यूरिया के साथ किसान की एक सेल्फी दिला सकती है 2,500 रुपये

 

शेयर करें