हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी और केन्द्रीय मंत्रियों को दिया धन्यवाद

 

जीआई टैग मिलने से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त

 

बालाघाट के चिन्नौर चावल को जीआई टैग मिलने से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग प्रशस्त।

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट के चिन्नौर चावल को जीआई टैग मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के किसानों की ओर से हृदय से अभिनंदन किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को न केवल उनका हक मिला है, बल्कि उनके आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश पूरी निष्ठा एवं सामर्थ्य के साथ प्रयासरत है।

निरूसंदेह बालाघाट के चिन्नौर चावल को जी आई टैग मिलने से इस ध्येय की प्राप्ति को और गति मिलेगी।

 

जीआई टैग  प्रगति यात्रा में शामिल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर और केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल के प्रति हृदय से धन्यवाद ज्ञापित  किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इससे निश्चय ही किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के साथ  मध्यप्रदेश की समृद्धि का पथ प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह जीआई टैग  प्रगति यात्रा में शामिल मध्यप्रदेश के किसानों को वैश्विक बाजार प्रदान कर उनके जीवन में एक नया प्रकाश लायेगा।

 

यह भी पढ़े : ये हैं प्याज की 5 सबसे उन्नत किस्में

 

यह भी पढ़े : ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों को सरकार दे रही है मुफ्त बीमा

 

यह भी पढ़े : चन्दन की खेती कर बन सकते हैं करोड़पति

 

शेयर करे