मेरी पालिसी, मेरे हाथ
अब किसानों को घर बैठे फसल बीमा पालिसी मिलेगी।
आगामी खरीफ सीजन से शुरू होने वाली इस योजना का नाम ‘मेरी पालिसी, मेरे हाथ’ रखा गया है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) की शुरुआत फरवरी, 2016 में की गई थी और इसका उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसलों के नुकसान से पीड़ित किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार योजना के तहत अब तक 36 करोड़ से अधिक किसान आवेदकों का बीमा किया गया है और इस साल चार फरवरी तक 1,07,059 करोड़ रुपये से अधिक दावों का भुगतान किया जा चुका है।
बीमा योजना कमजोर किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में सफल रही है, क्योंकि इसके तहत नामांकित लगभग 85 प्रतिशत आवेदक छोटे और सीमांत किसान हैं।2020 में योजना में कुछ सुधार किए गए।
इसके तहत अगर प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान पहुँचता है तो किसान को 72 घंटे में रिपोर्ट फसल बीमा एप, सीएससी या निकटतम कृषि अधिकारी के माध्यम से देनी होती है।
source : naidunia
यह भी पढ़े : e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी | 2022-23
यह भी पढ़े : किसान सम्मान निधि के लिए होगा सोशल ऑडिट
शेयर करे