हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

रबी सीजन में करें इन 5 फूलों की खेती

मिलेगा अच्छा लाभ

 

किसान भाई हो या फिर आम नागरिक हर कोई रबी सीजन में इन फूलों की खेती से अच्छा लाभ कमा सकता हैं.

इस लेख में जानें रबी सीजन में उगाए जानें वाले फूल के पौधे के बारे में…

इसके अलावा इन फूलों को बाजार में बेचकर आप सरलता से अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

क्योंकि सर्दी के मौसम शादी ब्याह के लिए भी ये सबसे अच्छा माना जाता है और इस दौरान लोग अपने घरों को सजाने के लिए अच्छे और सुंदर फूलों को खरीदते हैं.

तो आइए आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ फूलों को लेकर आए हैं, जो दिखने में बहुत सुंदर होने के साथ- साथ सरलता से भी उग जाते हैं…

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन फूलों की खेती आप अक्टूबर के महीने में शुरू कर सकते हैं. ताकि आप समय पर इनसे अच्छी पैदावार प्राप्त कर पाएं.

 

डेजी फ्लावर प्लांट

इस फूल की खेती सर्दी के महीने में की जाती है. 

डेजी फ्लावर प्लांट की खासियत यह है कि इसके बीज को आप सरलता से किसी भी तरह के गमले में लगा सकते हैं.

इसके फूल रंग-बिरंगे होते हैं, जिसे लोग अपने घर की सुंदरता के लिए खरीदते हैं.

डेजी फ्लावर प्लांट (Daisy Flower Plant)

 

ज़िन्निया

अगर आप सर्दी के मौसम में होमगार्डन बनाना चाहते हैं, तो ज़िन्निया फूल का पौधा सबसे अच्छा होता है.

इसके फूल भी कई रंगों के होते हैं. जैसे कि- गुलाबी, बैंगनी, पीले, ओरेंज, सफ़ेद, लाल और हरे रंग आदि. 

इसके फूल की खेती रबी सीजन की शुरूआत से ही करना शुरू कर सकते हैं.

ज़िन्निया (Zinnia)

 

कैलेंडुला

यह पौधा एक वार्षिक फूल का पौधा होता है. जो सिर्फ ठंडी जलवायु में उगता है.

इस पौधे को आप सर्दी के किसी भी महीने में उगा सकते हैं.

किसान भाई इसकी खेती अक्टूबर के महीने में शुरू कर सकते हैं.

कैलेंडुला (Calendula)

 

पेटुनिया

पेटूनिया के फूल लंबे समय तक खिले रहते हैं. इस फूल की खेती सर्दी के लिए बेस्ट होती है.

क्योंकि यह सर्दी के मौसम में जल्दी से बढ़ता है. 

पेटुनिया फूल की खेती सितंबर – अक्टूबर के महीने से भी शुरू कर सकते हैं.

पेटुनिया (Petunia)

 

पैन्सी

पैन्सी के फूल सभी फूलों से अलग दिखाई देते हैं. इस पौधे को हम अनोखा फूल का पौधा भी कह सकते हैं.

क्योंकि इसके फूल तितली की तरह होते हैं, जो दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर होते हैं.

इसकी खेती के लिए सामान्य धूप की आवश्यकता होती है. इसलिए इसकी खेती के लिए सर्दी का मौसम अच्छा माना जाता है.

पैन्सी (pansy)

यह भी पढ़े : गोबर, गोमूत्र, घास व केंचुए से बनी खाद से किसान हो जायेंगे मालामाल

 

यह भी पढ़े : धान, ज्वार, बाजरा बेचने के लिए 15 अक्टूबर तक कराएं पंजीकरण

 

शेयर करें