हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

करें यह काम वरना खाते में नहीं आएंगे पीएम किसान योजना के पैसे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.

ये राशि किसानों को तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.

फिलहाल, किसानों के खाते में 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है, अब किसान बेसब्री से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

 

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती-किसानी ही आय का सबसे बड़ा स्रोत है.

देश का अर्थव्यवस्था भी काफी हद तक कृषि पर ही निर्भर है.

ऐसे में किसानों का जीवनस्तर और बेहतर हो सके इसके लिए सरकार की तरफ से कई सारी योजनाएं चलाई जाती हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी इन्हीं योजनाओं में से एक है.

इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं.

ये राशि किसानों को तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है.

फिलहाल, किसानों के खाते में 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है, अब किसान बेसब्री से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

 

सरकार ने दिया एक और मौका

 

कैसे कराएं ई-केवाईसी?

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें. 
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें. 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
  • ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. 
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.

 

समस्याओं के समाधान के लिए यहां करें संपर्क

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं.

इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 पर किसानों द्वारा संपर्क किया जा सकता है.

वहीं, किसान pmkisan-ict@gov.in पर मेल करके भी अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : गन्ने की ये 3 किस्में रोग व कीट प्रतिरोधी हैं, जिनसे मिलेगा बंपर उत्पादन

 

यह भी पढ़े : सब्सिडी पर ट्रैक्टर लेने के लिए आवेदन करें

 

शेयर करे