हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

24 से 27 जनवरी के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

24 से 27 जनवरी के लिए मौसम पूर्वानुमान

 

पिछले कुछ दिनों से देश के उत्तर भारतीय राज्यों ख़ासकर मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली है, इसका मुख्य कारण पश्चिमी विक्षोभ WD है।

पश्चिमी विक्षोभ WD के एक्टिव होने के चलते 24 जनवरी से 27 जनवरी तक उत्तर भारत में आंधी-बारिश का दौर रहने की संभावना है, इसको लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की माने तो 24 से 26 जनवरी के दौरान यह अपने चरम पर रहेगा।

 

24 से 27 जनवरी के बीच आंधी के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में बारिश एवं कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं।

राजस्थान के उत्तरी इलाके और मध्य प्रदेश में 25 से 27 के बीच छिटपुट वर्षा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

आइए जानते हैं इस दौरान कौन से ज़िलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि।

 

मध्यप्रदेश के इन ज़िलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24-27 जनवरी के दौरान भोपाल, सिहोर, विदिशा, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, शयोपुर कला, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी ज़िलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़े : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन की तारीख तय

 

यह भी पढ़े : बिजनेस सेटअप के लिए किसानों को मिलेंगे 15 लाख रुपये

 

शेयर करें