हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सभी मंडियों में लगाये जायेंगे इलेक्ट्रिक तोल कांटे: कमल पटेल

 

गुरूवार 18 फरवरी को सीहोर के इछावर में किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल किसान सम्मेलन में सम्मिलिल हुए। इस अवसर पर उन्होने बताया कि मध्य्रपेदश में सभी मंडियों में इलेक्ट्रानिक तोल कांटे लगाये जायेंगे।

मंडियों को और अधिक सुद्रड़ बनाने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की जायेगी। कृषकों को असली खाद व दवाइयांउच्च गणवत्ता वाले बीजबाजार की तुलना में कम दाम पर मण्डियों में ही उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी ।

 

यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान फसल सलाह

 

उन्होने कहा कि खरीफ फसल में हुए नुकसान की भरपाई के लिए कृषकों को फसल बीमा का लाभ तथा मुआवजे की व्यवस्था की गई है। जिले के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

खराब हुई फसलों का भी बीमा करवाया गया। इसी प्रकार वन ग्रामों को राज्स्व ग्राम से लिंक करके आदिवासी जनसंख्या को भी फसल बीमा के लाभ के लिए पात्र बनाया गया है।

 

कमल सुविधा केन्द्र

0755-2558823 पर किसान दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत

पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रेल 2020 में प्रारंभ किये गये “कमल सुविधा केन्द्र” के माध्यम से अब तक हजारों कृषकों की समस्यायें निराकृत की गई हैं।

दूरभाष क्रमांक 0755-2558823 पर कॉल करके कृषक फसल बीमा,आधार कार्ड एवं खाते की जानकारी में सुधारकृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैंकिसी योजना के लाभ से वंचित कृषक अपनी कठिनाइयां या अन्य कोई भी कृषि संबंधी सुझाव दे सकते हैं।

 

यह भी पढ़े : असमय बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति की भरपाई करेगी सरकार

 

source : agromedia

 

शेयर करे