हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

गुलाब की खेती करने का सही तरीका

 

किसी को इंप्रेस करना हो, मनाना हो या घर को सजाना हो, तो इसके लिए लोग फूल का इस्तेमाल खूब करते हैं.

बाजार में भी हर चौक-चौराहे पर फूल विक्रेता मिल जाएंगे. क्या आम क्या खास, हर तबके के लोग गुलाब खरीदते दिखते हैं. त्योहार और शादियों में भी गुलाब की मांग सबसे अधिक रहती है. इसी वजह से कई किसान गुलाब की खेती कर रहे हैं. गुलाब की खेती से हमारे किसान भाइयों को फायदा भी हो रहा है. किसान भाई इससे लाखों की कमाई कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं गुलाब की उन्नत खेती करने का तरीका –

 

खेती के लिए सही समय

आजकल गुलाब का प्रयोग अधिकतर चीजों में हो रहा है. लोग अपनी त्वचा को खुशनुमा रखने के लिए गुलाब जल का उपयोग करते हैं. यही वजह है कि गुलाब अधिकतर लोगों की पसंद बन चुका है. अगर बात करें गुलाब की खेती की, तो गुलाब की खेती सर्दी के दिनों में उत्तर और दक्षिण भारत के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में ज्यादा होती है. इसकी खेती के लिए तापमान करीब 25 से 30 डिग्री सेंटीग्रेड और रात में तापमान 12 से 14 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़िया माना जाता है.

 

यह भी पढ़े : किसान अधिक पैदावार के लिए लगाएं गेहूं की नई विकसित किस्म

 

गुलाब की किस्में

विश्वभर में गुलाब की 20 हजार से ज्यादा किस्में मौजूद हैं. लेकिन कुछ ही किस्में अच्छी माना जाती हैं. इनमें राजहंस, जवाहर, बिरगो, गंगा सफेद, मृगालिनी गुलाबी, मन्यु डिलाइट नीला, मोटेजुमा, फलोरीवंडा समूह की चंद्रमा सफेद, गोल्डन टाइम्स पीला व जगुआर, बटन गुलाब समूह की क्राई-क्राई, देहली स्कारलेट, लता गुलाब समूह के देहली व्हाइट, पर्ल और डीरथा पर्मिन शामिल हैं.

 

ऐसे तैयार करें पौधे

गुलाब के कलम को क्यारी में 15 सेंटीमीटर की दूरी पर लगाया जाता है. जब इसके शाखाएं निकलने लगती है, तो उन्हें हटा दी जाती है. इसके बाद अच्छी किस्म के गुलाब की टहनी लगा दें और पॉलीथिन में उन्हें ऊपर तक कसकर बांध दें. इसमें उर्वरक मिली मिट्टी भरी रहती है. इसके कुछ समय बाद इनमें टहनी निकल आती हैं. इसके बाद यह रोपाई के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाता है. किसान भाई इसे कहीं भी रोप सकते हैं.

 

गुलाब के पौधे लगाने का तरीका

गुलाब के पौधे की रुपाई के समय खास सावधानी बरतनी पड़ती है. पहले पौधे को लगभग 15 सेंटीमीटर ऊपर लगाएं. पौधे की रुपाई के समय पोलीथिन को हटा दें. यह भी ध्यान रखें कि पॉलीथिन को हटाते समय मिट्टी नहीं बिखरे. इसके बाद पौधे की रुपाई कर दें और तुरंत बाद उसकी सिंचाई करें.

 

यह भी पढ़े : बाढ़ एवं कीट-रोगों से हुए नुकसान का किसानों को दिया जायेगा मुआवजा

 

पैदावार

गुलाब की खेती से किसानों को अधिक कमाई हो रही है. एक एकड़ की जमीन में लगभग 30 से 40 किलो या इससे ज्यादा भी फूल मिल जाते हैं. राजस्थान का एक किसान जो पढ़ाई-लिखाई कर गुलाब की खेती से हर साल 40-45 लाख रुपए कमा रहा है. खेती के लिए उसने इंफोसिस की नौकरी तक छोड़ दी.

 

शेयर करे