हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसान ने 1 करोड़ की जमीन कर दी दान

निसरपुर के समीप ग्राम भवरिया के किसान मोहन पाटीदार ने अपनी कृषि भूमि हॉस्पिटल निर्माण के लिए गुजरात के स्वामीनारायण ट्रस्ट को दान में दे दी है।

  • इस जमीन पर बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्वामीनारायण हॉस्पिटल,
  • मरीजों को सस्ता व नि:शुल्क इलाज मिलेगा ।

 

मोहन पाटीदार की भगवान श्री स्वामीनारायण में गहरी आस्था है। उन्होंने  वड़ताल ट्रस्ट से इस संबंध में चर्चा की।

ट्रस्ट ने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए भूमि बहुत महत्वपूर्ण होती है तो किसान ने अपनी कृषि भूमि जो हाईवे से लगी हुई है देने का निश्चय किया और वड़ताल ट्रस्ट ने दी हुई भूमि पर अस्पताल निर्माण की रूपरेखा बनाई।

आज अस्पताल का भूमिपूजन होना है। 

 

ट्रस्ट द्वारा गुजरात में बिना केस काउंटर का अस्पताल संचालित है, वही ट्रस्ट अब निशरपुर के पास करेगा स्वामीनारायण हॉस्पिटल का निर्माण

 

इस तरह का बनेगा अस्पताल


भक्त हमेशा कहते थे- क्षेत्र में मिले सस्ती स्वास्थ्य सुविधा

स्वामी गोविंद प्रसाद दास जी (मैतपुर वाले वड़ताल ट्रस्ट)  ने कहा कि गुजरात में ट्रस्ट के द्वारा संचालित अस्पतालों की एक लंबी शृंखला है लेकिन हमारी संत मंडली जब भी निमाड़ क्षेत्र में आती है तो यहां के भक्तजनों द्वारा अस्पताल निर्माण की बातें बार-बार उठाई जाती थी कि यहां के लोगों को भी गुजरात जैसी स्वास्थ्य सुविधा नि:शुल्क व कम दाम में मिले।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ग्राम भंवरिया में मोहन भाई द्वारा दान में दी गई जमीन पर हॉस्पिटल निर्माण का भूमि पूजन आज होने जा रहा है। इससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर मिल पाएगा।

source:दैनिक भास्कर

ये भी पड़े : मानधन योजना में किसानों को मिलेगी न्यूनतम 3 हजार रू. प्रतिमाह पेंशन