हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

निमाड़ी मिर्च की ब्रांडिंग करेगी सरकार

 

कसरावद (जिला खरगोन) में होगा मिर्च महोत्सव

कसरावद में फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में चिली फेस्टिवल (मिर्च महोत्सव) का आयोजन होगा। इसमें प्रदेश सरकार खरगोन की तीखी मिर्च की ब्रांडिंग करेगी। यहां पर देशभर के 25 से ज्यादा निवेशक आएंगे। प्रदेश स्तरीय इस आयोजन के लिए कृषि और उद्यानिकी विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक कसरावद के एनवीडीए रेस्ट हाउस हुई।

  • फरवरी के आखिरी सप्ताह से शुरू होगा, प्रदेश के कृषि अफसरों की हुई बैठक
  • फेस्टिवल में 100 से अधिक कृषि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के स्टॉल भी होंगे

अधिकारियों ने बताया महोत्सव में मिर्च की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी, वैज्ञानिक सेमिनार और इनवेस्टर के लिए अलग-अलग बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। इस फेस्टिवल में 100 से अधिक कृषि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के स्टॉल भी होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान केंद्रों के 25 से अधिक कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े इनवेस्टर भी आएंगे, जो मालवा-निमाड़ के मिर्च उत्पादक किसानों को वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराएंगे।

 

mirch mahotsav

बैठक में मालवा-निमाड़ के अधिकारी शामिल

बैठक में इंदौर, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, बुरहानपुर व खंडवा के कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी शामिल हुए। जिपं सीईओ डीएस रणदा ने कहा आयोजन स्थल काफी विस्तृत है। उद्यानिकी विभाग के अपर संचालक अनिल खरे, उद्यानिकी संयुक्त संचालक डीआर जाटव, कृषि संयुक्त संचालक आरएस सिसोदिया, एसडीएम नेहा शिवहरे, वैज्ञानिक व उप संचालक डॉ. विजय अग्रवाल, उप संचालक उद्यानिकी राजेंद्र राजोरिया आदि मौजूद थे।

 

ये भी पड़े :

 

शेयर करे