हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp Group Join Now

किसान ने लगाया दिमाग, बनाया 10 फीट ऊंचा ट्रैक्टर

खेती में ऐसे आएगा काम

 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के किसान जसवंत सिंह ने अपने जॉन डियर 2002 मॉडल ट्रैक्टर को मॉडिफाई करते हुए 10 फीट ऊंचा विशालकाय ट्रैक्टर बना डाला.

अपनी हाइट के चलते बाढ़ आने की स्थिति में ये ट्रैक्टर बेहद उपयोगी साबित हो सकता है.

 

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक किसान ने अपने देसी दिमाग से एक नॉर्मल ट्रैक्टर को मॉडिफाई कर लगभग 10 फीट ऊंचा विशालकाय ट्रैक्टर बना डाला.

इस ट्रैक्टर का इस्तेमाल ज्यादातर खेती के लिए ही किया जाता है.

भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल गांव के रहने वाले किसान जसवंत सिंह ने अपने जॉन डियर 2002 मॉडल ट्रैक्टर को मॉडिफाई किया और 10 फीट ऊंचा विशालकाय ट्रैक्टर बनाया.

इस ट्रैक्टर को उन जगहों पर काम में लाया जाता है जहां आम ट्रैक्टर फेल हो जाते हैं.

 

बाढ़ जैसी स्थिति में उपयोगी

जानकारी के मुताबिक, शुक्रताल खादर क्षेत्र में बरसात के मौसम में बाढ़ का खतरा बना रहता है.

बाढ़ आने की स्थिति में हाइट के चलते इस ट्रैक्टर को उपयोग में लाया जा सकता है.

इसके अलावा जब गन्ने की फसल की लंबाई बढ़ जाती है तो इस ट्रैक्टर के उपयोग से खेतों में दवाओं का छिड़काव करना और मिट्टी चढ़ाने जैसा काम आसानी से किया जा सकता है.

 

कितने हॉर्स पावर का है ट्रैक्टर

इस ट्रैक्टर को मॉडिफाई करने वाले किसान जसवंत सिंह बताते हैं कि यह ट्रैक्टर 53 हॉर्स पावर का है.

यह तकरीबन साढ़े 6 लीटर डीजल में 1 घंटे का एवरेज देता है.

मॉडिफाई करने के कारण इस ट्रैक्टर को सिर्फ खेती में ही प्रयोग में लाया जाता है.

गांव से बाहर सड़कों पर इसका प्रयोग बहुत ही कम किया जाता है.

 

गन्ने की खेती के लिए ज्यादा उपयोगी

किसान जसवंत सिंह मुताबिक, इस ट्रैक्टर को हमने गन्ने के लिए बनाया है. 

गन्ने में अल्टीवेटर मारना है, खाद डालना है तो ये ट्रैक्टर ये काम आसानी से पूरा कर सकता है. 

दूसरा ये कि पानी कितना भी भर जाए आप इसे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : युवाओं को दिया जायेगा माली प्रशिक्षण, करें आवेदन

 

यह भी पढ़े : किसानों को अब इतनी सस्ती मिलेगी खाद

 

शेयर करें