हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों को डीएपी खाद के लिए नहीं चुकानी होगी ज्यादा कीमत

 

सरकार ने सब्सिडी 140 फीसदी बढ़ाई

 

सरकार के सब्सिडी बढ़ा देने से किसानों को पुरानी दरों पर ही डीएपी खाद मिलती रहेगी।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को उच्च-स्तरीय बैठक में सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया गया।

 

किसानों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने डीएपी फर्टिलाइजर पर सब्सिडी 140 फीसदी बढ़ा दी है।

अब किसानों को प्रति बोरी 500 रुपये की जगह 1200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

इससे किसानों को 2,400 रुपये प्रति बोरी की जगह 1200 रुपये कीमत चुकानी होगी। इसका मतलब है कि अब उन्हें पुरानी कीमत पर ही डीएपी मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्च-स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया।

 

यह भी पढ़े : किसान अपने खेत में 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर तालाब निर्माण के लिए आवेदन करें

 

 

  • डीएपी खाद की असल कीमत बढ़ने के बावजूद किसानों को नहीं चुकानी होगी ज्यादा कीमत।
  • सब्सिडी बढ़ाने से केंद्र सरकार पर 14,775 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
  • सरकार खादों पर सब्सिडी के रूप में सालाना 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है।

 

यह भी पढ़े : इंदौर संभाग में 15 से 20 जून के बीच दस्तक देगा मानसून

 

किसानों को मिली बड़ी राहत

बुधवार को लिए गए फैसले के बाद किसानों को डीएपी के लिए ज्यादा कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। उन्हें प्रति बोरी 1200 रुपये में डीएपी मिलती रहेगी।

केंद्र सरकार हर साल रासायनिक खादों पर सब्सिडी के रूप में 80,000 करोड़ रुपये खर्च करती है।

 

 

यह भी पढ़े : अब 30 जून तक जमा कर सकेंगे KCC पर लिया गया लोन

 

शेयर करे