केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।
इस योजना के तहत दो हजार रुपये तीन किस्तों में किसानों के खातों में जमा कर दिए जाते हैं।
वहीं, मध्यप्रदेश में किसानों के लिए शिवराज सरकार ने नई स्कीम की शुरुआत की है।
इस योजना का नाम मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना है। इस स्कीम के तहत सरकार चार हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है।
ऐसे उठाएं लाभ
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ₹6 हजार और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत ₹4 हजार मिलाकर प्रदेश के किसानों को हर साल ₹10 हजार मिल रहे हैं.
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, किसान सम्मान निधि से समस्याओं का समाधान और आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं.
83 लाख से अधिक किसानों 15 हजार 541 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है.
किसानों को मिलेंगे हर साल 10 हजार रुपये
पीएम किसान योजना के 6,000 रुपये और सीएम किसान कल्याण योजना के तहत 4,000 रुपये मिलाकर मध्यप्रदेश के किसानों को हर साल 10 हजार रुपये मिल रहे हैं।
कितनी किस्तों में मिलता है पैसा?
प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से सरकार ने 22 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी।
इस स्कीम के तहत पंजीकृत किसानों को 2,000 रुपये साल में दो बार उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
कौन योजना का फायदा ले सकता है?
किसान कल्याण योजना का लाभ वहीं कृषक उठा सकते हैं, जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं।
वहीं, किसान का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है।
कैसे करें आवेदन?
किसान मध्यप्रदेश सरकार की वेबसाइट https://saara.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर
यह भी पढ़े : PM Kisan Yojana के लाभार्थियों की संख्या में आ सकती है कमी
शेयर करें