हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

अलर्ट रहें किसान! आपको भी झांसे में ले सकते हैं फर्जी कॉल-SMS

खाली हो जाएगा पूरा खाता

 

पीएम किसान योजना के नाम पर किसानों से जालसाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

कृषि विभाग के नाम पर किसानों से पैसा वापस मांगा जा रहा है, जिसके खिलाफ गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

 

आज देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है.

इस योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

ये राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

वैसे तो देश के छोटे किसानों को ही पीएम किसान का लाभ मिलता है,लेकिन 11वीं किस्त तक कई अयोग्य और मृत किसानों को भी 2,000 ट्रांसफर हो रहे थे.

इन घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने ई-केवाईसी और भूमि रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन शुरू किया और अयोग्य किसानों से पैसा वापसी मंगवाया जा रहा है.

 

इसी बीच कई इलाकों में किसानों से जालसाजी करके पैसा मांगवाया जा रहा है.

कृषि विभाग के नाम पर किसानों को फर्जी कॉल और एसएमएस करके परेशान किया जा रहा है, जो किसान 2,000 रुपये पाने के योग्य हैं, उनसे भी पैसा वापसी के लिए बोला जा रहा है.

इन घटनाओं को लेकर बिहार कृषि विभाग ने गाइडलाइंस जारी की हैं.

 

फर्जीवाड़े से सावधान रहें किसान

इन दिनों पीएम किसान के अयोग्य किसानों से पैसा वापसी की मुहीम चल रही है.

जालसाजों ने इसी मुहीम के जरिए कई किसानों के साथ ठगी की है.

कुछ असामाजिक लोगों ने कृषि निदेशक, बिहार, पटना के पदनाम से फोन और एसएमएस के जरिए फर्जी खाता संख्या भेजकर पैसा वापस करने के लिए कहा है, इसलिए किसानों को सतर्क किया जाता है कि नीचे दिए गए  खाता संख्या पर ही पैसा भेजें.

इसके अलावा भूलकर भी किसी और खाते में पैसा ना भेजें.

अगर लगातार पैसा वापस करने के लिए फर्जी कॉल और एसएमएस आ रहे हैं तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें.

 

अयोग्य हैं तो सिर्फ यहां जमा करें पैसे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयकर दाता किसान, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आक्रिटेक्ट्स, वकील, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी,  संपन्न होने के बावजूद सरकारी सहायता पर आश्रित लोग, संवैधानिक पदों पर कार्यरत या उनके परिवार के लोग, 10,000 या उससे ज्यादा पेंशन पाने वाले लोगों को पीएम किसान योजना से बाहर किया गया है.

अगर आप भी इन लोगों की लिस्ट में हैं तो जल्द से जल्द पैसा लौटाना होगा.

इसके लिए कृषि निदेशक, पटना (बिहार) ने कुछ अकाउंट नंबर बताए हैं. बिहार के किसान पैसा वापसी के सिर्फ इन्हीं नंबरों का इस्तेमाल करें.

  • आयकर दाता किसानों के लिए भारतीय स्टेट बैंक का खाता संख्या- 40903138323, IFSC Code-SBIN0006379,शाखा बेली रोड़ पटना में पैसा वापस कर सकते हैं.
  • अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किसानों के लिए भारतीय स्टेट बैंक का खाता संख्या- 40903140467, IFSC Code-SBIN0006379, शाखा बेली रोड़ पटना में पैसा जमा करवा सकते हैं.

यह भी पढ़े : प्याज की इन टॉप 5 किस्मों की खेती से मिलेगा बंपर उत्पादन

 

यह भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा 3 लाख तक का लोन

 

शेयर करें