Skip to content
Menu
ekisan
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार
ekisan
WhatsApp Group Join Now

अलर्ट रहें किसान! आपको भी झांसे में ले सकते हैं फर्जी कॉल-SMS

Posted on November 24, 2022November 24, 2022

खाली हो जाएगा पूरा खाता

 

पीएम किसान योजना के नाम पर किसानों से जालसाजी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.

कृषि विभाग के नाम पर किसानों से पैसा वापस मांगा जा रहा है, जिसके खिलाफ गाइडलाइंस जारी की गई हैं.

 

आज देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है.

इस योजना के तहत किसानों को 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.

ये राशि दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है.

वैसे तो देश के छोटे किसानों को ही पीएम किसान का लाभ मिलता है,लेकिन 11वीं किस्त तक कई अयोग्य और मृत किसानों को भी 2,000 ट्रांसफर हो रहे थे.

इन घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने ई-केवाईसी और भूमि रिकॉर्ड का वेरिफिकेशन शुरू किया और अयोग्य किसानों से पैसा वापसी मंगवाया जा रहा है.

 

इसी बीच कई इलाकों में किसानों से जालसाजी करके पैसा मांगवाया जा रहा है.

कृषि विभाग के नाम पर किसानों को फर्जी कॉल और एसएमएस करके परेशान किया जा रहा है, जो किसान 2,000 रुपये पाने के योग्य हैं, उनसे भी पैसा वापसी के लिए बोला जा रहा है.

इन घटनाओं को लेकर बिहार कृषि विभाग ने गाइडलाइंस जारी की हैं.

 

फर्जीवाड़े से सावधान रहें किसान

इन दिनों पीएम किसान के अयोग्य किसानों से पैसा वापसी की मुहीम चल रही है.

जालसाजों ने इसी मुहीम के जरिए कई किसानों के साथ ठगी की है.

कुछ असामाजिक लोगों ने कृषि निदेशक, बिहार, पटना के पदनाम से फोन और एसएमएस के जरिए फर्जी खाता संख्या भेजकर पैसा वापस करने के लिए कहा है, इसलिए किसानों को सतर्क किया जाता है कि नीचे दिए गए  खाता संख्या पर ही पैसा भेजें.

इसके अलावा भूलकर भी किसी और खाते में पैसा ना भेजें.

अगर लगातार पैसा वापस करने के लिए फर्जी कॉल और एसएमएस आ रहे हैं तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें.

किसान भाइयों और बहनों से अपील है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित फर्जी बैंक खाता/ फ़ोन कॉल या एस एम एस करने वाले जालसाजों से सावधान रहें। @KumarSarvjeet6 @saravanakr_n @AdityaP42740386 @IPRD_Bihar pic.twitter.com/6vE9K4KHZl

— Agriculture Department, Govt. of Bihar (@Agribih) November 23, 2022

 

अयोग्य हैं तो सिर्फ यहां जमा करें पैसे

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आयकर दाता किसान, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आक्रिटेक्ट्स, वकील, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी,  संपन्न होने के बावजूद सरकारी सहायता पर आश्रित लोग, संवैधानिक पदों पर कार्यरत या उनके परिवार के लोग, 10,000 या उससे ज्यादा पेंशन पाने वाले लोगों को पीएम किसान योजना से बाहर किया गया है.

अगर आप भी इन लोगों की लिस्ट में हैं तो जल्द से जल्द पैसा लौटाना होगा.

इसके लिए कृषि निदेशक, पटना (बिहार) ने कुछ अकाउंट नंबर बताए हैं. बिहार के किसान पैसा वापसी के सिर्फ इन्हीं नंबरों का इस्तेमाल करें.

  • आयकर दाता किसानों के लिए भारतीय स्टेट बैंक का खाता संख्या- 40903138323, IFSC Code-SBIN0006379,शाखा बेली रोड़ पटना में पैसा वापस कर सकते हैं.
  • अन्य कारणों से अयोग्य घोषित किसानों के लिए भारतीय स्टेट बैंक का खाता संख्या- 40903140467, IFSC Code-SBIN0006379, शाखा बेली रोड़ पटना में पैसा जमा करवा सकते हैं.

यह भी पढ़े : प्याज की इन टॉप 5 किस्मों की खेती से मिलेगा बंपर उत्पादन

 

यह भी पढ़े : किसान क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा 3 लाख तक का लोन

 

शेयर करें

मंडी भाव सर्च करे

Latest News

  • पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं क़िस्त के लिए हो जाएं तैयार
  • 4 बीघा जमीन ज्यादा होती है या फिर 1 एकड़?
  • अब हवा में पैदा होगा आलू, जानिए कैसे कर रहे हैं किसान ये कमाल
  • 4 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश, चलेंगी तेज हवा
  • इंदौर मंडी में आवक और डॉलर चना कंटेनर रेट
  • खरीफ ऋण चुकाने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है
  • देसी नस्ल की गाय पालने वालों को मिलेगा 2 लाख रुपए का ईनाम
  • सोयाबीन मंडी भाव | 26 मई 2023
  • डॉलर चना मंडी भाव | 26 मई 2023
  • मोबाइल से अपनी जमीन मापने का सरल तरीका

Latest Mandi Rates

  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • aaj ke mandi bhavआज के मंडी भाव मध्यप्रदेश
  • इंदौर मंडी भाव, आज के ताजा भाव
  • Neemuch Mandi Bhav नीमच मंडी भाव
  • Mandsaur Mandi Bhav मंदसौर मंडी भाव
  • Betul Mandi Bhav बेतुल मंडी भाव
  • Harda Mandi Bhav हरदा मंडी भाव
  • Dhamnod Mandi Bhav धामनोद मंडी भाव
  • Dhar Mandi Bhav RatesDhar Mandi Bhav धार मंडी भाव
  • Ujjain Mandi BhavUjjain Mandi Bhav उज्जैन मंडी भाव

फेसबुक पेज लाइक करे

https://www.facebook.com/EKisanIndia

Important Pages

  • About
  • Contact us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Home
  • मंडी भाव
  • कृषि समाचार
  • सरकारी योजना
  • Download App
  • मौसम समाचार

Follow us on Facebook

©2023 eKisan