हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

फसल नुकसान होने पर किसानों को अब मिलेगा ज्यादा मुआवजा

ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया।

भोपाल मंत्रालय में हुई इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग करते हुए एमपी सरकार के प्रवक्ता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में फसल नुकसानी का मुआवजा बढ़ाने को स्वीकृति मिली तो वहीं लाइनमैनों को 1000 रुपए जोखिम भत्ता प्रदान करने पर भी मुहर लगाई गई।

इसके साथ ही अन्य प्रस्तावों को भी सहमति प्रदान की गई।

 

शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं कैबिनेट में बारिश होने से प्रभावित होने वाली फसल के मुआवजे की रकम को बनाने का भी फैसला लिया गया है।

 

फसल मुआवजा बढ़ाया गया

शिवराज कैबिनेट की बैठक में फसल मुआवजा बढ़ा दिया गया है।

अब प्रदेश में 25 से 33 प्रतिशत फसलों के नुकसान पर 5500 रुपए प्रति हेक्टेयर जबकि सिंचित फसल के लिए 9500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा।

इसी तरह 33 से 50 प्रतिशत के नुकसान पर 8500 रुपए और 16500 रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा।

जबकि 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होने पर 17000 और 32000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा।

 

सरकारी जमीनों के मिलेंगे पट्टे

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में लोगों को सरकारी जमीनों के पट्टे दिए जाने का भी फैसला लिया गया है।

नगरीय निकायों में जो लोग सरकारी जमीनों पर रह रहे हैं, उन्हें अब पट्टे दिए जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले ग्रामीण क्षेत्रों में भी पट्टे दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़े : गर्मी में लगाई गई मूंग एवं उड़द भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ख़रीदेगी सरकार

 

यह भी पढ़े : इस योजना के तहत पशुपालन लोन के साथ ही सरकार दे रही है ब्याज अनुदान

 

शेयर करें