हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

फिर बिगड़ेगा मौसम, छाएंगे बादल, 30 जिलों में बारिश-आंधी के आसार

26 अप्रैल को रीवा संभाग के जिले रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में भी मौसम बदला हुआ रहेगा।

26, 27 और 28 अप्रैल को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

27 अप्रैल तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं ब्रजपात व हल्की वर्षा भी हो सकती है।

 

जानें IMD पूर्वानुमान

मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज आज बुधवार से फिर बदलने वाले है। मई के पहले सप्ताह तक बारिश के जारी रहने का अनुमान है।

आज से फिर प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है।

अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से मई के पहले सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

एमपी मौसम विभाग की मानें तो 27 अप्रैल से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 4 मई तक रहेगा और प्रदेश के अनेक जिलों में बारिश-आंधी के आसार है।

 

आंधी के साथ बारिश हो सकती है

एमपी मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 26 अप्रैल को रीवा संभाग के जिले रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर में भी मौसम बदला हुआ रहेगा। 26, 27 और 28 अप्रैल को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।

27 अप्रैल तक जबलपुर सहित संभाग के जिलों में बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं ब्रजपात व हल्की वर्षा भी हो सकती है।

अप्रैल अंत तक प्रदेश में बादल छाने और ग्वालियर-चंबल संभाग समेत कई जिलों में कहीं-कहीं तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

30 से 40Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

 

जानिए अप्रैल अंत तक मौसम का हाल

  1. बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में 26 से 29 अप्रैल तक कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
  2. बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुरकलां में बादल छाए रहेंगे। 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।

यह भी पढ़े : बकरी पालन के लिए बैंक लोन एवं अनुदान

 

यह भी पढ़े : फसल नुकसान होने पर किसानों को अब मिलेगा ज्यादा मुआवजा

 

शेयर करें