हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों के लिए वित्त मंत्री ने किए ये बड़े ऐलान

पीएम मत्स्य संपदा योजना, कृषि वर्धक नीति

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कृषि क्षेत्र के लिए तमाम बड़े ऐलान किए हैं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी.

इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा.

यहां जानें किसानों के लिए और क्या हुए ऐलान.

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया.

इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि  दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है.

दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है.

साथ ही, निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र के लिए अहम ऐलान किए. 

 

अपने बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने किसानों की बेहतरी के लिए तमाम ऐलान किए.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी.

युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी.

वहीं, पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन को ध्यान में रखते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का ऐलान किया है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी.

इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा.

 

कृषि क्षेत्र में डिजिटल ग्रोथ पर जोर

वित्तमंत्री ने आम बजट में मिलेट्स की पैदावार में इजाफा करने का ऐलान किया है.

मिलेट्स को उन्होंने ‘श्री अन्न’ नाम से संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए हम किसानों को प्रोत्साहित करेंगे.

वहीं, डिजिटल इंफ्रा फॉर एग्रीकल्चर के जरिए किसानों की समस्याओं के समाधान की कोशिश करने की बात भी कही.

वित्तमंत्री ने कहा कि इससे फसल, मार्केट इंटेलिजेंस और एग्रीटेक उद्योग एवं स्टार्टअप में मदद मिलेगी.