हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

जल्द करवा ले रबी फसलों का बीमा, अंतिम तारीख नजदीक

फसल बीमा करवाने की प्रक्रिया

 

सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है की, वह अपनी रबी फसलों का बीमा जल्द ही करवा ले,

इसकी अंतिम तारीख नजदीक है, कैसे होगा फसल बीमा, देखे लेख में जानकारी..

जैसा की आप सभी जानते है की सरकार छोटे व सीमांत किसानों के लिए विभिन्न तरह की योजनाओं के माध्यम से सुविधा या लाभ देती है।

प्राकृतिक आपदा के कारण देशभर के छोटे किसानों की फसल चौपट हो जाती है।

जिससे उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा जैसी योजनाएं लागू की जाती है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से उन किसानों को लाभ दिया जाएगा जिनकी फसल प्राकृतिक आपदा (सूखा शुष्क स्थिति, आकाशीय बिजली, तूफान, ओलावृष्टि, जलभराव, कीटों एवं रोगों से होने वाले नुकसान) से बर्बाद हुई है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी फसल का बीमा करवाना होगा।

 

अंतिम तारीख नजदीक

रबी फसल 2023 के लिए जल्द ही बीमा करवा ले। इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर है।

जिन किसानों ने अभी तक अपनी रबी फसल 2023 का बीमा नही करवाया है, तो वह लेख में दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही फसल बीमा करवा ले।

 

फसल बीमा योजना क्या है?

इस योजना का प्रशासन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा।

किसानों द्वारा सभी खरीफ फसलों के लिए केवल 2% एवं सभी रबी फसलों के लिए 1.5% का एक समान प्रीमियम का भुगतान किया जाना है।

वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के मामले में प्रीमियम केवल 5% होगा।

 

कब करवाएं इस योजना में बीमा?

जब आप खेत में अपनी फसल को बोते हैं तो उसके 10 दिनों के अंदर आप इस योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

इस योजना में फसल तैयार करने से लेकर काटने तक के 14 दिनों के बीच अगर आपकी फसल प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हो जाती है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

इस योजना में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं तो नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसका फॉर्म ले सकते हैं।

ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।

 

रबी फसल 2023 का बीमा कब मिलेगा

अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आपको 31 दिसम्बर 2022 से पहले कुछ प्रीमियम राशि बीमा भुगतान करनी होती है।

इससे आपकी फसल सुरक्षित हो जाएगी। यानि यदि आपकी फसल ख़राब हो जाय तो आपको उसका दावा (claim) भुगतान किया जायेगा।

रबी 2022-23 फसल के लिए इस समय (31 दिसम्बर तक) आवेदन लिए जा रहे है।

 

फसल बीमा में कितना पैसा मिलता है ?

कितना मिलता है क्‍लेम? प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अलग-अलग फसलों के लिए बीमा राशि अलग-अलग है।

कपास की फसल के लिए अधिकतम 36,282 रुपये, धान के लिए फसल के लिए 37,484 रुपये, बाजरा की फसल के लिए 17,639 रुपये, मक्का की फसल के लिए 18,742 रुपये और मूंग की फसल के लिए 16,497 रुपये प्रति एकड़ राशि मिल सकती है।

 

फसल बीमा के लिए जरूरी कागजात

  • आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज फोटो ,
  • आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) ,
  • पते का प्रमाण पत्र,
  • खेत का खसरा नंबर,
  • सरपंच या पटवारी से खेत में बुआई के लिए एक पत्र ।

 

फसलों का बीमा कैसे किया जाता है?

जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड बना रखा है या कोई अन्‍य कृषि ऋण ले रखा है तो वे उसी बैंक से अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

उन्‍हें कुछ ज्‍यादा नहीं करना होगा। बस बैंक में एक फॉर्म भरना होगा। बैंक के पास किसान की जमीन और अन्‍य कागजात होते हैं, इसलिए आसानी से बीमा हो जाता है।

 

फसल बीमा ऑनलाइन कैसे करें?

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ आपको इस तरह का होम पेज दिखाई देगा।
  • होम पेज पर आप दिए गए विकल्पों में से फार्मर कार्नर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप गेस्ट फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आपने पहले से पंजीकरण करा लिया तो आप लॉगइन फॉर फार्मर के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आप अगले पेज पर रजिस्टर ऑफ न्यू फार्मर यूजर फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे अपना नाम, पिता-पति का नाम, आयु, लिंग, फॉर्मेट टाइप, मोबाइल नंबर, जिला, स्टेट, पता, पिन कोड, बैंक डिटेल्स और कैप्चा आदि कोड को भर दे।
  • सभी जानकारी भरने के पश्चात आप क्रिएट यूजर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • सारी जानकारी सही होने पर आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुल का मैसेज दिखाई देगा।

 

फसल बीमा की लिस्ट कैसे चेक करें ?
  • अगर आप अपना नाम फसल बीमा योजना में देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
  • इसके होम पेज में आपको लिस्ट देखने का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना राज्य , जिला और ब्लॉक सिलेक्ट करना है जिससे आपके सामने सूची खुलकर आएगी।
  • इस योजना लिस्ट में आप अपना नाम आसानी से देख पाएंगे।

 

बैंक के माध्यम से लिस्ट देखने की प्रक्रिया –
  • बैंक के माध्यम से लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक में जाएँ।
  • उसके बाद इस योजना से सम्बंधित बैंक के अधिकारी को अपना एप्लीकेशन नंबर दें।
  • उसके बाद उसके द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को अधिकारी के पास जमा करें।
  • इसके बाद बैंक अधिकारी इस योजना से सम्बंधित सूची जानकारी आपको प्रदान करेंगे।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपना नाम फसल योजना लिस्ट में देख सकते हैं।
  • फसल बीमा में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद लिस्ट देखने के विकल्प को सिलेक्ट करें। इसके बाद अपना राज्य , जिला और ब्लॉक का चयन करें। फिर सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने फसल योजना की लिस्ट आ जाएगी।

फसल बीमा हेल्प डेस्क – help.agri-insurance@gov.in

यह भी पढ़े : जानें किसकी अटकेगी सम्मान निधि की 13वीं किस्त

 

यह भी पढ़े : जानिए इस वर्ष देश में किसानों को सब्सिडी पर कितने कृषि यंत्र दिए गए

 

शेयर करें