हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

सरकार किसानों के लिए लाई ब्याज माफी समाधान योजना

केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी किसानों के लिए नई घोषणाएं कर रही हैं।

कई सालों से इंतजार कर रहे किसानों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने अपने बजट में शानदार घोषणा की,

दरअसल सरकार की ओर से बजट में ऋणी किसानों को लाभ देते हुए उनके ऋण पर लगने वाले ब्याज को पूरी तरह से माफ करने की घोषणा की है।

 

अब ऋण का ब्याज चुकाएगी सरकार

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने ये घोषणा इसलिए कि जिससे बैंक की ओर से डिफाल्टर घोषित किए गए किसानों को दोबारा से बैंक से कर्ज मिल सके।

इसके लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अपने बजट 2023 में 350 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

उम्मीद है कि प्रदेश सरकार के इस कदम से राज्य के लाखों किसानों को लाभ होगा।

 

किसानों को राहत मिलेगी

मध्यप्रदेश सरकार की ऋण ब्याज माफी समाधान के इस कदम से प्रदेश के लाखों किसानों को राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश राज्य में डिफाल्टर किसानों पर करीब 500-700 करोड़ रुपए का कर्ज है।

प्राथमिक ऋण सहकारी समितियों के माध्यम से राज्य के लाखों किसान रबी और खरीफ सीजन के लिए ऋण लेते हैं और फसल बेचने के बाद इस ऋण को चुका देते हैं।

इस योजना के तहत ऋणी किसान दो या तीन बार में अपनी मूलधन की रकम चुकाने की सुविधा दी जाती है।

साथ ही उनके मूलधन पर जो ब्याज बकाया है उसे पूरी तरह से माफ किया जाता है।

यह भी पढ़े : MP सरकार ने किसानों को दिए जाने वाले मुआवजे में की वृद्धि

 

यह भी पढ़े : कर्जदार किसानों को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में दिया तोहफ़ा

 

शेयर करें