हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने लॉन्च किया ऐप

सरकार ने पीएम किसान योजना से संबंधित एक खास ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप पूरी तरह से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है.

यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा. वेरिफाई होने के बाद ही किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा.

रकार का मानना है कि इस ऐप के आने से इस योजना में फर्जीवाड़े की संभावनाएं कम हो जाएंगी.

 

लॉन्च किया ऐप

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित फर्जीवाड़ा सामने आता रहा है.

कई अयोग्य लोग भी पिछली किस्तों में योजना का लाभ लेते पाए गए.

इन लोगों को नोटिस भेजकर उनसे पीएम किसान योजना के अंतर्गत ली गई सभी राशि को वापस करने को कहा जाता रहा है.

इस तरह के फर्जीवाड़े आगे न हो इसको लेकर सरकार पीएम किसान योजना से जुड़ा एक ऐप लेकर आई है.

 

फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस ऐप

सरकार ने पीएम किसान योजना से संबंधित एक खास तरह का ऐप लॉन्च किया है.

यह ऐप पूरी तरह से  फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है. यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा.

वेरिफाई होने के बाद ही किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा.

सरकार का कहना है इस नए फीचर वाले मोबाइल ऐप से पीएम किसान स्कीम के फर्जीवाड़े को रोकने में आसानी होगी.

 

घर बैठे ई-केवाईसी और भू-सत्यापन

किसान इस फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर घर बैठे आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर ई-केवाईसी पूरा कर सकता है.

सरकार का कहना है कि इस ऐप के जरिए किसानों के सभी डेटा सरकार के पास उपलब्ध होंगे,

जिसके चलते उन्हें किसी भी तरह का लाभ किसानों को देने में कोई परेशानी नहीं खड़ी होगी.

 

ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं

नए ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐप किसानों को योजना और पीएम किसान खातों से संबंधित बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा.

इसमें नो यूअर स्टेटस माड्यूल उपयोग कर किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते हैं. 

कृषि विभाग लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार से जुड़े बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा भी ऐप पर दे रहा है.

 

14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं किसान

पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है.

इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में छह हजार रुपये सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे ट्रांसफर की जाती है.

2.42 लाख करोड़ रुपये, 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं.

किसान इस वक्त 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े : किसानों को मिलता है सीधे 3 लाख का लोन, वो भी कम ब्याज पर

 

यह भी पढ़े : किसान अपना चेहरा दिखाकर करा सकेंगे पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी

 

शेयर करें