घर में ही खुद से तैयार करें नेचुरल खाद, बिना खर्च के मिलेगी अच्छी फसल

खेत की मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारने के लिए खाद का उपयोग बेहद जरूरी है. ऐसे में आप नेचुरल खाद का उपयोग कर सकते हैं, जिसे घर में रहकर भी तैयार किया जा सकता है.

इसे तैयार करने में आपका ज्यादा खर्च नहीं आता है और फसल के लिए काफी अच्छी खाद बनकर तैयार हो जाती है.

 

तैयार करें नेचुरल खाद

केमिकल (Chemical) का उपयोग हर किसी चीज के लिए खतरनाक माना जाता है.

वहीं कुछ विशेषज्ञों का भी मानना है कि खेती में केमिकल से बनी खाद का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे फसल को नुक्सान हो सकता है. लेकिन खेत की मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारने के लिए खाद का उपयोग बेहद जरूरी है.

ऐसे में आप नेचुरल खाद का उपयोग कर सकते हैं, जिसे घर में रहकर भी तैयार किया जा सकता है.

इसे तैयार करने में आपका ज्यादा खर्च नहीं आता है और फसल के लिए काफी अच्छी खाद बनकर तैयार हो जाएगी.

आइये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानते हैं, घर में रहकर ही नेचुरल खाद (Natural Fertilizer) कैसे तैयार की जा सकती है?

 

गोबर से बनाएं खाद

किसानों के बीच गोबर से खाद बनाने का तरीका बेहद प्रचलित और आम है. अधिकतर किसान खेती के साथ साथ मवेशियों का भी पालन करते हैं.

किसान गाय-भैंस का पालन करते हैं और उनसे मिलने वाले दूध से डेयर का बिजनेस करते हैं.

मवेशी का पालन करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, मवेशियों के गोबर और मूत्र का उपयोग नेचुरल खाद बनाने के लिए किया जा सकता है.

नेचुरल खाद बनाने के लिए आपको गोबर लेना है और इसे कुछ दिनों तक रखना होता है.

जब गोबर सड़ने लगे और पूरी तरह से सड़ जाए, तो उस गोबर को खेत में डाल देना चाहिए.

गोबर में किसी तरह का केमिकल या सिंथेटिक खाद नहीं होती है, जिससे आपको नेचुरल खाद अपने खेतों के लिए प्राप्त हो जाती है.

 

लकड़ी गोबर से बनाएं खाद

अधिकतर लोग लकड़ियों को जलाकर उससे बचने वाली राख को बेकार समझ कर फेंक देते हैं, लेकिन किसान इस बची राख के साथ खेती के लिए नेचुरल खाद भी बना सकते हैं.

घर में ही नेचुरल खाद बनाने की इस प्रकिया को काफी कारगर माना गया है. आपको बता दें, लकड़ी की राख में पोटेशियम की मात्रा पाई जाती है, जिसे मिट्टी का पीएच बढ़ता है.

लकड़ी की राख को आप कंपोस्ट में मिलाकर अपने खेतों में छिड़काव कर सकते हैं.

 

चावल के पानी से बनाएं खाद

चावल तो सबके ही घर में बनाए और खाए जाते हैं. चावल बनाने के बाद इसका बचा गाढ़ा पानी अधिकतर लोग बेकार समझ कर फेक देते हैं, इस बचे पानी को कहीं जगह मांड कहा जाता है.

चावल बनाने के बाद मांड को फेंक दिया जाता है. आपको बता दें, मांड का उपयोग नैचुरल खाद बनाने के लिए भी किया जा सकता है.

जब भी आपके घर में चावल बनें, तो आपको मांड को इक्ट्टा करते रहना है, और जब ये ठीक मात्रा में इकट्ठा हो जाए, तो इसे खेत में डाल देना है.

मांड में अच्छी मात्रा में स्टार्च और एनपीके पाया जाता है, जो पौधों को अच्छा खासा पोषण देता है.

Leave a Comment