हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

किसानों के घर जाकर दी जाएगी बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी

 

‘मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ’ अभियान की हुई शुरुआत

 

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 18 फरवरी 2016 को किसानों ने खेती के क्षेत्र में एक नया सवेरा देखा था.

इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से देशभर के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी.

 

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शनिवार को मेरी पॉलिसी-मेरे हाथ अभियान की शुरुआत की.

इसके तहत अगले एक महीने तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा लेने वाले किसानों के घर-घर जाकर बीमा पॉलिसी की हार्ड कॉपी दी जाएगी.

मध्य प्रदेश के इंदौर में अभियान की शुरुआत करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि पीएमएफबीवाई फसल बीमा योजना को रोज नई ऊंचाई पर ले जा रहा है.

रिमोट सेंसिंग टेक्नोलॉजी से फसलों की हानि के सटीक आंकलन के अलावा दावे के निपटान में भी आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है.

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.

 

नुकसान के खिलाफ बीमा सुरक्षा

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 18 फरवरी 2016 को किसानों ने खेती के क्षेत्र में एक नया सवेरा देखा था.

इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से देशभर के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की थी.

इसके तहत फसलों को आंधी, तूफान, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान के खिलाफ बीमा सुरक्षा मिली. दावों के निपटान हेतु उन्नत तकनीक को अपनाया गया.

उन्होंने कहा कि गांव-गरीब और किसान के जीवन में बदलाव आए, उनकी आमदनी दोगुनी हो, हमेशा यह चिंता देश के प्रधानमंत्री की रही है.

 

1 लाख करोड़ से अधिक की राशि का अब तक हुआ भुगतान

उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना फसलों को प्राकृतिक आपदा से नुकसान की स्थिति में किसानों को किफायदी दर पर बीमा प्रदान करती है.

फसलों के उत्पादन के बेहतर अनुमान के लिए सीसीई कृषि ऐप ने पूरी प्रक्रिया को आसान, त्वरित और कागज विहिन बना दिया है.

इस ऐप पर अपलोड किया गया डेटा हमेशा दर्ज रहता है और जियो टैगिंग की सुविधा भी है.

 

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान की संदर्भ में बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि यह महाअभियान एक महीने चलने वाला है, जिसमें रबी सीजन 2021-22 के तहत बीमित सभी किसानों को उनके घर जाकर बीमा के दस्तावेज दिए जाएंगे.

इससे देश के बीमित किसानों तक फसल बीमा का लाभ पहुंचेगा.

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को 24,667 करोड़ रुपए प्रीमियम के बदले में 1,07,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया गया है.

 

 

आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

कृषि मंत्री ने कहा कि खेती योग्य ज़मीन की तस्वीरें खींचने‌, फलों व सब्ज़ियों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हासिल करने, कीटकों से ग्रस्त फसलों का पता लगाने के लिए‌ ड्रोन जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हरित भारत के लिए हर संभव प्रयास हम लोग कर रहे हैं.

PMFBY जैविक व प्राकृतिक खेती के माध्यम से किसानों को‌ रसायन-मुक्त खेती करने के लिए शिक्षित व प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ाते हुए किसानों को मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान‌ के माध्यम से प्राकृतिक खेती, ड्रोन, ई-सैम्पलिंग जैसी आधुनिक टेक्नोलॉजी से भी परिचित कराया जा रहा है.

 

आप फसल उगाते जाइए, हम खरीदते जाएंगे- शिवराज सिंह चौहान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

आप फसल उगाते जाइए, हम उसे खरीदते जाएंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि किसान दिन रात एक कर पूरे परिश्रम से खेती करता है.

प्राकृतिक आपदा से फसल खराब हो जाती है तो किसान ही नहीं हमारा दिल भी रोता है, तकलीफ होती है.

इसलिए किसान भाई-बहनों को राहत राशि दिलाने के लिए हम पूरी ताकत लगा देते हैं.

source

 

यह भी पढ़े : e uparjan mp किसान ऑनलाइन पंजीयन समर्थन मूल्य खरीदी | 2022-23

 

यह भी पढ़े : भिंडी की उन्नत खेती के लिए अपनाएं ये विधि

 

शेयर करे