हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

एमपी में नौतपा के बीच हुई जमकर बारिश, कई जिले लू की चपेट में

एमपी में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली। नौतपा के कारण प्रदेश में गर्मी का कहर काफी बढ़ गया था लेकिन इस दौरान पड़ी ठंडी फुहारें तापमान में गिरावट लाएंगी।

एमपी में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली।

नौतपा के कारण प्रदेश में गर्मी का कहर काफी बढ़ गया था लेकिन इस दौरान पड़ी ठंडी फुहारें तापमान में गिरावट लाएंगी।

शनिवार को मौसम के दो रूप देखने को मिले।

 

मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। जो द्रोणिका का रूप लिया हुआ है। वहीं यह चक्रवात दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बनता दिखाई दे रहा है।

जिसके कारण गुजरात और राजस्थान से गर्म हवाएं लगातार मध्य प्रदेश में प्रवेश कर रही हैं।

वहीं बंगाल की खाड़ी में रेमल तूफान उठा हुआ है, जो समुद्र के रास्ते उत्तर-पश्चिमी दिशा में प्रवेश कर रहा है। जिसकी वजह से प्रदेश दोहरी मार झेल रहा है।

 

इन जिलों में जारी लू अलर्ट

मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है।

जिसमें अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, शिवपुरी, भिंड, शाजापुर, आगर मालवा, श्योपुरकलां, उज्जैन, टीकमगढ़, निवाड़ी, भोपाल, पन्ना, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, देवास, मंदसौर,नीमच, सीहोर, हरदा, अशोकनगर, ग्वालियर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, दतिया, मुरैना, मैहर और दमोह जिला शामिल है।

 

कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना

सोमवार को मौसम विभाग के मुताबिक करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

रविवार 26 मई को प्रदेश के कई हिस्सों में धूप-छांव के साथ जोरदार बारिश देखने को मिली।

इस बारिश से आम लोगों को काफी राहत मिली तो वहीं कई जगहों पर जन-जीवन अस्त व्यस्त भी हुआ।

यह भी पढ़े : समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द बेचने के लिए शुरू हुए किसान पंजीयन